Farmer’s Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसानों का महाधरना आज, सुरक्षा चाक चौबंद

Farmers protest Against New Farm laws Latest updates, farmers protest Delhi: कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के किसान पूरी तरह विरोध के मूड में नजर आ रहे हैं. इसके तहत आज किसान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विशाल विरोध प्रदर्शन (Delhi march) करनेवाले हैं. सभी किसान हाल ही केंद्र द्वारा पास किये गये तीन नये कृषि कानूनों (Krishi Bill 2020, Farm laws 2020) का विरोध कर रहे हैं. आज के प्रदर्शन को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले पंजाब और हरियाणा के हजारों किसान नये कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 26, 2020 8:49 AM

कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के किसान पूरी तरह विरोध के मूड में नजर आ रहे हैं. इसके तहत आज किसान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विशाल विरोध प्रदर्शन करनेवाले हैं. सभी किसान हाल ही केंद्र द्वारा पास किये गये तीन नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. आज के प्रदर्शन को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले पंजाब और हरियाणा के हजारों किसान नये कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे.

वहीं दिल्ली में आज और कल होने वाले प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये. हरियाणा ने पंजाब ले लगनेवाली अपनी सीमा को दो दिनों के लिए सील कर दिया है. दिल्ली हरियाणा सीमा पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. अंबाला में कल किसानों के भीड़ को तितर बितर करने के लिए पानी की बौछार की गयी थी पर इसके बावजूद किसान आगे बढ़े और बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचने के लिए तैयार हैं.

वहीं दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है. किसानों ने दिल्ली में प्रदर्शन करने की मांग की थी पर उनकी मांगों को ठुकरा दिया गया है. इतना ही नहीं अगर किसान विरोध प्रदर्शन करने के लिए जमा होते हैं तो कोरोना संक्रमण को देखते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Krishi Bill 2020: कृषि बिल पर क्या है एमएसपी विवाद, आखिर क्यों इसका विरोध कर रहे हैं किसान

इधर किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो मे अपने संचालन के समय में बदलाव किया है. इसके कारण दिल्ली से बाहर कई क्षेत्रों में मेट्रों का संचालन भी प्रभावित हुआ है. इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली मेट्रों ने बुधवार शाम को ही कहा था कि दिल्ली के पास वाले शहरों के लिए मेट्रों सेवाएं बाधित रहेंगी.

इधर किसानों को एक जगह जमा होने से रोकने के लिए हरियाणा में कई जगहों पर धारा 144 लगा दी गयी है. इसके अलावा 26 और 27 नवंबर के लिए बस सेवाएं भी बंद की गयी है. पंजाब के किसान दिल्ली नहीं आ सके इसलिए चंडीग़ढ़ से हरियाणा आने वाली बसों को भी रद्द कर दिया गया है. इसके बावजूद किसान पंजाब बॉर्डर पर बने हुए हैं.

भारतीय किसान यूनियन के मुताबिक इस विरोध में 25 हजार महिलाएं और 4000 ट्रैक्टर शामिल होंगे. इसके अलावा और लगभग दो लाख लोग इस आंदोलन से जुड़ेंगे. विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले किसान खाने पीने के सामान और कपड़े लेकर चल रहे हैं.

Also Read: किसानों के शोषण पर 3 साल की जेल! राजस्थान कृषि बिल के और प्रावधान क्या हैं

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version