Kisan Andolan LIVE Updates: किसान मजदूर संघ ने किया कृषि कानूनों का समर्थन, कृषि मंत्री तोमर ने किया दावा

Kisan Andolan, Farmers protest LIVE Updates: नये कृषि कानूनों (Argriculture Laws) के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन (Farmer Protest) 29वें दिन भी जारी है. किसान कानून वापसी की मांग पर अड़े हैं. किसानों का कहना है कि वे बातचीत करने के लिए तैयार हैं, लेकिन सरकार कोई ठोस प्रस्ताव लाए. इधर, राहुल गांधी समेत कांग्रेस (Congress) के नेता किसान आंदोलन समर्थन में आज राष्ट्रपति भवन तक मार्च कर रहे है. किसान आंदोलन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…

By Prabhat Khabar Print Desk | December 24, 2020 4:40 PM

मुख्य बातें

Kisan Andolan, Farmers protest LIVE Updates: नये कृषि कानूनों (Argriculture Laws) के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन (Farmer Protest) 29वें दिन भी जारी है. किसान कानून वापसी की मांग पर अड़े हैं. किसानों का कहना है कि वे बातचीत करने के लिए तैयार हैं, लेकिन सरकार कोई ठोस प्रस्ताव लाए. इधर, राहुल गांधी समेत कांग्रेस (Congress) के नेता किसान आंदोलन समर्थन में आज राष्ट्रपति भवन तक मार्च कर रहे है. किसान आंदोलन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

किसान मजदूर संघ ने किया कृषि कानूनों का समर्थन, कृषि मंत्री तोमर ने किया दावा

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बागपत के किसानों ने मुझे कृषि कानूनों के समर्थन में एक पत्र दिया है. उन्होंने मुझसे कहा है कि कृषि कानूनों में संशोधन करने के लिए सरकार को किसी के दबाव में नहीं झुकना चाहिए.

किसान मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री से मुलाकात करने पहुंचा

किसान मजदूर संघ, बागपत से जुड़े 60 किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल कृषि भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करने पहुंचा है.

राष्ट्रपति से मिले राहुल गांधी, सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद और अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. गांधी ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति से कहा कि ये कृषि कानून किसान विरोधी हैं. देश देख रहा है कि किसान इन कानूनों के खिलाफ खड़े हुए हैं.

प्रियंका गांधी सहित कई कांग्रेस नेता हिरासत में

दिल्ली पुलिस ने प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया है. ये सभी राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने के लिए मार्च निकाल रहे थे, जिसमें 2 करोड़ हस्ताक्षर थे, जिसमें उन्होंने कृषि कानूनों के मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की मांग की है.

कांग्रेस के राष्ट्रपति भवन मार्च को पुलिस ने रोका

कांग्रेस के राष्ट्रपति भवन मार्च को पुलिस ने रोक दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हम किसानों की आवाज बुलंद करने जा रहे हैं. सरकार से असंतुष्ट लोगों को आतंकवादी की श्रेणी में रख दिया जाता है. सरकार आवाज दबाने का प्रयास कर रही है.

राष्ट्रपति को सौंपेंगे ज्ञापन

कांग्रेस सांसद, जसबीर सिंह गिल ने कहा कि- हमने कृषि कानूनों के खिलाफ 2.5 करोड़ के करीब जो हस्ताक्षर कराए हैं उस ज्ञापन को राष्ट्रपति को सौंपेंगे.

कांग्रेस ऑफिस पहुंचे राहुल गांधी

राष्ट्रपति भवन जाने के लिए राहुल गांधी कांग्रेस ऑफिस पहुंच चुके हैं, राहुल के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी हैं.

पुलिस ने लगाई धारा 144

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालने की इजाजत नहीं दी है और कांग्रेस कार्यालय के आस-पास धारा 144 लगा दी गई है.

किसानों ने सरकार से मांगा ठोस प्रस्ताव

किसान नेताओं ने सरकार के प्रस्ताव को एक बार फिर ठुकरा दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि उन्हें कानून में संशोधन स्वीकार नहीं है. सरकार हर हाल में कानून वापस ले. स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि हम सरकार से आग्रह करते हैं कि उन निरर्थक संशोधनों को बार-बार न दोहराएं, जिन्हें हमने पहले ही अस्वीकार कर दिया है. इसके बजाय लिखित में एक ठोस प्रस्ताव लेकर आये, ताकि एजेंडा बनाया जा सके और बातचीत हो सके.

Posted by : Pritish sahay

Next Article

Exit mobile version