EX Wife को मिलने बुलाया… साथ रहने से मना की तो लगा दिया HIV+ ब्लड का इंजेक्शन, महिला की हालत…

सूरत से एक अजीब गरीब मामला सामने आया है. जिसे सूनकर हर कोई चौंक गया. दरअसल एक महिला ने अपने पूर्व पति पर आरोप लगाया है कि उसके पूर्व पति ने किसी HIV+ ब्लड का इंजेक्शन लगा दिया है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने शक्स को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

By Bimla Kumari | December 27, 2022 2:54 PM

सूरत से एक अजीब गरीब मामला सामने आया है. जिसे सूनकर हर कोई चौंक गया. दरअसल एक महिला ने अपने पूर्व पति पर आरोप लगाया है कि उसके पूर्व पति ने किसी HIV+ ब्लड का इंजेक्शन लगा दिया है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने शक्स को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. महिला ने बताया कि दोनों के बीच बीते 2 महीने से विवाद चल रहा था.

क्या है मामला

सूरत के एक 35 वर्षीय ड्राइवर ने कथित तौर पर एचआईवी पॉजिटिव मरीज के खून वाली इंजेक्शन अपनी पूर्व पत्नी को लगा दिया. पुलिस ने कहा कि पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने कथित तौर पर बताया कि उसने ये प्लान एक टीवी शो को देखर बनाया है. पुलिस ने कहा कि युगल ने 15 साल पहले लव मैरिज की थी. करीब दो महीने पहले लगातार विवादों के चलते दोनों का तलाक हो गया.

शख्स ने एक महीना पहले इस हमले की योजना बनाई थी और वह अपनी पूर्व पत्नी से मिलने का इंतजार कर रहा था. उसने एक एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति के खून की भी व्यवस्था की थी. जांच अधिकारी एचएन परमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि टेस्ट में पता चला कि HIV+ खून का इंजेक्शन लगाया था.

कैसे लगया HIV+ खून का इंजेक्शन

रविवार को दोनों ने पूरा दिन एक अच्छे से बिताया. साथ में दोनों ने खरीदारी की, रेस्तरां में खाना खाने और घूमने के निजी समय बिताने के लिए सुनसान जगह पर गए. उसी दौरान आरोपी ने अपनी पूर्व पत्नी को फिर से उसके साथ रहने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन जब महिला ने मना कर दिया तो उसने गले लगाते हुए उसे HIV+ ब्लड का इंजेक्शन लगा दिया. जिसके बाद वो बेहोश हो गई. होश आने के बाद महिला ने पुलिस से संपर्क कर सारी बातें बताई.

पुलिस को आरोपी के कपड़ों में खून के निशान मिले

पुलिस के अनुसार टीवी शो एक आदमी कुत्ते के HIV+ खून का इंजेक्शन लगाया था. उसी से प्रेरित होकर आरोपी ने ये प्लान किया और महिला HIV+ शख्स के ब्लड का इंजेक्शन महिला को लगा दिया.

Next Article

Exit mobile version