खुद को बताया विष्णु का कल्कि अवतार कहा, अगले साल भयंकर सूखा लाऊंगा

Rameshchandra Pfeffer from Gujarat kalki avatar of Lord vishnu news : गुजरात सरकार के एक पूर्व कर्मचारी रमेशचंद्र फेफर ने खुद को पहले भी भगवान विष्णु का कल्की अवतार बताया है. लगातार अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें समय से पहले सेवानिवृत्ति दे दी गयी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2021 1:00 PM

सरकारी कामों में अक्सर देरी होती है लेकिन गुजरात में एक व्यक्ति ने दावा किया है कि अगर उसकी ग्रैच्युटी मिलने में और देरी हुई, तो दिव्य शक्तियों का इस्तेमाल करके धरती पर भीषण सूखा ला देगा.

घटना गुजरात की है, गुजरात सरकार के एक पूर्व कर्मचारी रमेशचंद्र फेफर ने खुद को पहले भी भगवान विष्णु का कल्की अवतार बताया है. लगातार अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें समय से पहले सेवानिवृत्ति दे दी गयी थी.

Also Read: वेंटिलेटर पर फादर स्टेन स्वामी, NHRC ने भेजा महाराष्ट्र सरकार को नोटिस कहा उनकी सेहत का रखें ध्यान

अब उन्होंने जल संसाधन विभाग के सचिव को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘‘सरकार में बैठे राक्षस” उनकी 16 लाख रुपये की ग्रैच्युटी और एक वर्ष के वेतन के रूप में 16 लाख रुपये रोक रही है. उन्हें परेशान किया जा रहा है वह धरती पर भीषण सूखा ला सकते हैं क्योंकि वह भगवान विष्णु के दसवें अवतार हैं जिसने ‘सतयुग’ में शासन किया है.

इस पूरे मामले में जल संसाधन विभाग के सचिव एम के जाधव ने बताया कि वह काम किये बगैर वेतन मांग रहे हैं. उनका कहना है कि वह कल्कि अवतार हैं और धरती पर वर्षा ठीक हो इसके लिए काम कर रहे हैं. उनके ग्रैच्युटी पर काम चल रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी वजह से ही पिछले दो वर्षों से अच्छी बारिश हुई है.

आपको बता दें कि फेफर राज्य के जल संसाधन विभाग के सरदार सरोवर पुनर्वास एजेंसी में अधीक्षण अभियंता के तौर पर वडोदरा कार्यालय में पदस्थ थे. आठ महीनों में वह 16 दिन ही कार्यालय आये. इस मामले में जब उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तो उन्होंने खुद को कल्कि अवतार बताते हुए खुद को तपस्या में लीन बताया.

Also Read:
तेज हुई रिवरफ्रंट घोटाले की जांच : सीबीआई की टीमों ने यूपी, राजस्थान कोलकाता के 42 ठिकानों पर मारा छापा

इस मामले में अब उनकी ग्रेच्यूटी में हो रही देरी पर चिट्ठी लिखते हुए कहा, पिछले 20 सालों में अच्छी बारिश हुई है इससे भारत को 20 करोड़ का फायदा हुआ है. इसके बाद भी सरकार में बैठे राक्षस परेशान कर रहे हैं. मैं इस साल पूरी दुनिया में भीषण सूखा लाऊंगा

Next Article

Exit mobile version