जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दोनों ओर से हो रही है फायरिंग

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एक बार सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. यह मुठभेड़ कुलगाम जिले के ओके इलाके में हो रही है. सुरक्षा बल और आतंकियों दोनों ओर से फायरिंग की खबर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2022 11:08 AM

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एक बार सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. यह मुठभेड़ कुलगाम जिले के ओके इलाके में हो रही है. सुरक्षा बल और आतंकियों दोनों ओर से फायरिंग की खबर है.

गौरतलब है कि सुरक्षाबल को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इधर, तलाशी अभियान से डर कर आतं‍कियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी.

आतं‍कियों की फायरिंग के जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि इलाके में इलाके में दो या दो से अधिक आतंकियों छिपे हो सकते हैं. फिलहाल दोनों ओर से मुठभेड़ जारी है. अभी तक किसी भी आतंकी के मारे जाने या पकड़े जाने की खबर नहीं मिली है.

Posted by: Pritish Sahay