Video: रेल ट्रैक पार कर रहे थे हाथी, अचानक आ गई ट्रेन, देखें वीडियो

Video: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की जान चली गई. इसका वीडियो सामने आया है. देखें क्या नजर आ रहा है वीडियो में.

By Amitabh Kumar | November 30, 2025 10:08 AM

Video: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मोराघाट रेंज के रेंजर चंदन भट्टाचार्य ने बताया कि क्षेत्र में पांच हाथियों के होने की सूचना मिली थी. इनमें से दो हाथी रेल ट्रैक पार करते समय हादसे का शिकार हो गए. एक हाथी के मालगाड़ी से टकराने के कारण मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. इस हादसे का वीडियो सामने आया है.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि हाथी जमीन पर पड़े हुए हैं जबकि लोगों की भी उसे चारो ओर से घेरकर खड़ी है. वीडियो के अंत में नजर आ रहा है कि एक ट्रेन ट्रैक से गुजर रही है.