पैसा नहीं, सामान है करोड़ों का; दहेज का वीडियो देख आंखें चौंधिया जाएंगी
Dowry Video Viral: शादी के नाम पर बेशुमार लग्जरी गिफ्ट्स, देखिए लाखों के तोहफों का ये भव्य जलसा!
Dowry Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को चौंका दिया है. करीब ढाई मिनट के इस वीडियो में दिख रहा है कि शादी में इतनी चीजें दी गईं कि देखकर कोई भी हैरान रह जाए.वीडियो में कार, कई बाइकें, कई फ्रिज, टीवी, एसी, लाखों रुपये के गहने, सैकड़ों साड़ियां, हजारों बर्तन और कई महंगे फर्नीचर सेट नजर आ रहे हैं.
वीडियो के मुताबिक, दूल्हे के अलावा देवर, ससुर और दो ननदोई तक को बाइक दी गई. इतना ही नहीं, डिजाइनर कपड़े, सोने के भारी भरकम सेट और ब्रांडेड घरेलू सामान भी गिफ्ट किए गए. यह सब कुछ सिर्फ ढाई मिनट के वीडियो में दिखाया गयाए लेकिन इसके पीछे की तैयारी और खर्च का अंदाजा लगाना मुश्किल है. वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
#viralvideo में बताया गया है कि दूल्हे के साथ साथ उसके परिवार को भी दहेज दिया गया!
— 🌿R_ARFAH🌿 (@AMREEN_BANO7860) April 13, 2025
अब कुछ लोग सोशल मीडिया पर दूल्हे के परिवार वालों के साथ साथ सभी लड़कों पर तंज कस रहे हैं
जबकि हम अच्छे से जानते है कि आज के दौर में जितनी भी शादियां हो रही हैं लड़की का बाप खुद ब खुद दूसरों के… pic.twitter.com/f77TKO20sJ
इसे भी पढ़ें: दुल्हन को मंडप से उठा ले गए अधिकारी, गिड़गिड़ाता रहा बेबस पिता
इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में कितने हिंदू? कभी थे लाखों
