Delhi Heavy Rain Alert: दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
Delhi Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने इसको लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.
Delhi Heavy Rain Alert: मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई स्थानों पर आंधी के बाद गरज के साथ छींटे पड़ने, हल्की से मध्यम वर्षा, बिजली चमकने और 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. ‘ऑरेंज अलर्ट’ संकेत देता है कि मौसम खराब हो सकता है इसलिए लोगों को सतर्कता बनाये रखनी चाहिए. पूर्वानुमान में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने की भी बात कही गयी है.
30 मई को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 30 मई को दिल्ली में बादल रहने की संभावना है. गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने का अनुमान है. बाद में हवा ही गति 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
31 मई को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग ने 31 मई को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है. गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. जो बढ़कर 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
