Delhi AQI : दिवाली के पहले दिल्ली में सांस लेना हो जाएगा मुश्किल, आ गया अलर्ट
Delhi AQI : दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस सोमवार को दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.6 डिग्री कम है. मंगलवार को आसमान साफ रहने का अनुमान है. दिल्ली में अब वायु गुणवत्ता सूचकांक “खराब” श्रेणी में पहुंचने की संभावना है.
Delhi AQI : केंद्र के Air Quality Early Warning System (EWS) के अनुसार, दिल्ली में इस सीजन की पहली “खराब” हवा रिकॉर्ड होने की संभावना है. अनुमान है कि सप्ताह के मध्य तक प्रदूषण स्तर और बढ़ सकते हैं. अगर यह पूर्वानुमान सही साबित होता है, तो दिल्ली की चार महीने लंबा समय (जब हवा “संतोषजनक” या उससे बेहतर थी) का दौर खत्म हो जाएगा जब लोग साफ हवा में सांस ले रहे थे. अब राजधानी में सांस लेना मुश्किल हो सकता है और लोगों को सावधानी बरतनी होगी.
सोमवार को दिल्ली की हवा थोड़ी और खराब हुई. शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 189 दर्ज हुआ, जो “मध्यम” श्रेणी में है. यह रविवार के 167 अंक से 22 अंक ज्यादा रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने अपनी डेली रिपोर्ट में यह जानकारी दी. EWS के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार तक वायु गुणवत्ता सूचकांक “खराब” श्रेणी में पहुंच सकता है. यह 11 जून के बाद पहली बार होगा, जब दिल्ली का AQI 245 दर्ज किया गया था.
0 से 50 तक का एक्यूआई होता है “अच्छा”
सीपीसीबी के अनुसार, 0 से 50 तक का एक्यूआई “अच्छा”, 51 से 100 “संतोषजनक”, 101 से 200 “मध्यम”, 201 से 300 “खराब”, 301 से 400 “बहुत खराब” और 401 से 500 के बीच “गंभीर” श्रेणी में माना जाता है.
दिल्ली में घट रहा है तापमान
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस बताया, जो औसत से 0.6 डिग्री कम है. यह लगातार चौथा दिन था, जब न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे रहा. हवा में नमी का स्तर 49 से 86 प्रतिशत के बीच रहा.
यह भी पढ़ें : Aaj ka Mausam : अगले 7 दिन इन राज्यों में होगी भारी बारिश, आया मौसम विभाग का अलर्ट
सर्दी बढ़ने के साथ प्रदूषण के स्तर में वृद्धि
मंगलवार को आसमान साफ रहने तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. सर्दी बढ़ने के साथ ही दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में धीरे-धीरे वृद्धि देखी जा रही है.
