Dawood Ibrahim: दूसरी शादी के बाद एक बार फिर चर्चा में आए दाऊद इब्राहिम के परिवार में जानिए कितने सदस्य हैं?

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने कम उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था. दाऊद इब्राहिम का जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. दाऊद का भाई अनीस इब्राहिम, मुस्तकीम अली, जैतुन अंतुले दुबई और कराची में रहता है.

By Samir Kumar | January 17, 2023 5:30 PM

Dawood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के परिवार को लेकर उसकी बहन हसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर ने अहम खुलासा किया है. अलीशाह पारकर ने एनआईए (NIA) को बताया कि दाऊद की दो पत्नियां हैं और उसने पाकिस्तानी पठान महिला से दूसरी शादी की है. अलीशाह के इस खुलासे के बाद एक बार फिर दाऊद इब्राहिम और उसका परिवार सुर्खियों में है. आइए जानते है, दाऊद और उसके परिवार में कौन-कौन सदस्य हैं?

दाऊद ने 1993 में मुंबई में कराए थे बम धमाके

बताया जाता है कि दाऊद ने कम उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था. गैंगस्टर बाशु दादा के गिरोह में शामिल होने के बाद दाऊद ने 1970 के दशक के अंत में अपने बड़े भाई शब्बीर इब्राहिम कास्कर के साथ अपना गैंग बनाया था, जो बाद में D-कंपनी के नाम से जाना गया. दाऊद सोने की तस्करी, रियल एस्टेट, जबरन वसूली और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल था. हालांकि, समद खान की हत्या के बाद मुंबई पुलिस द्वारा वांछित होने के बाद दाऊद 1986 में भारत से दुबई भाग गया था. बताते चलें कि दाऊद इब्राहिम ने 1993 में मुंबई में बम धमाके कराए थे. जिसके बाद भारत सरकार ने उसे मोस्ट वांटेड घोषित किया था. भारत में रह रहे दाऊद के परिवार का कहना है कि वह अभी भी पाकिस्तान में रहता है और उसने अपना ठिकाना भी बदला है.

दाऊद के परिवार में सात भाई और चार बहनें

दाऊद इब्राहिम का जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. दाऊद के पिता इब्राहिम कास्कर मुंबई पुलिस में एक हेड कांस्टेबल के रूप में काम करते थे. वहीं, उसकी मां अमीना बी एक हाउस वाइफ थी. इसके अलावा, दाऊद के परिवार में सात भाई और चार बहनें भी थीं. दाऊद का भाई अनीस इब्राहिम, मुस्तकीम अली, जैतुन अंतुले दुबई और कराची में रहता है. जबकि, इकबाल कासकर मुंबई की एक जेल में बंद है. वहीं, दाऊद की चार बहनों में से फरजाना तुंगेकर और हसीना की मौत हो चुकी है.

दाऊद की पहली पत्नी से तीन बच्चे

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पहली शादी महजबीन से हुई है, जिसे जुबीना जरीन के नाम से भी जाना जाता है. दाऊद और महजबीन के तीन बच्चे (दो बेटियां और एक बेटा) है. दाऊद की सबसे बड़ी बेटी महरुख है, उसकी साल 2006 में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद से शादी हुई थी. वहीं, दाऊद की दूसरी बेटी महरीन की शादी फरवरी 2010 में अमेरिका के एक कारोबारी के बेटे अयूब से हुई थी. वहीं, दाऊद का इकलौता बेटा मोइन नवाज यूके में पढ़ाई कर रहा है. बता दें कि मोइन दुबई और कराची में अपने पिता के बिजनेस को भी देखता है. उसने सितंबर 2011 में अमेरिका में रहने वाली सानिया शेख से शादी की थी. हालांकि, दाऊद की तीसरी बेटी मारिया की कुछ समय पहले पाकिस्तान में मलेरिया से मौत हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version