Cyclone Alert: उत्तर-पूर्वी मानसून का कहर, तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश

Cyclone Alert: दक्षिण पश्चिम मानसून की पूरे देश से विदाई होने के साथ ही उत्तर पूर्वी मानसून ने जोरदार दस्तक दी है. उत्तर-पूर्वी मानसून के कारण तमिलनाडु में बारिश हो रही है. कई हिस्सों में शनिवार को भी भारी बारिश होने से विभिन्न जलाशयों में पानी की मात्रा बढ़ गई.

By ArbindKumar Mishra | October 18, 2025 4:03 PM

Cyclone Alert: तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों के जलाशयों में पानी की मात्रा बढ़ गई वहीं बारिश के कारण चेन्नई में कुछ स्थानों पर जलभराव हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पूर्वी मानसून 16 अक्टूबर को तमिलनाडु पहुंचा. इस वजह से पश्चिमी घाट और दक्षिणी जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है वहीं चेन्नई सहित तटीय क्षेत्रों में मध्यम वर्षा जारी रहेगी.

तमिलनाडु में 22 अक्टूबर तक मध्यम से भारी बारिश का अनुमान

दक्षिण-पूर्व अरब सागर और उससे सटे लक्षद्वीप के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है और इसके प्रभाव से क्षेत्र में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके परिणामस्वरूप, तमिलनाडु में 22 अक्टूबर तक मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है.

दक्षिण में कई जिलों में हो रही भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, तूतीकोरिन और विरुधुनगर जिलों में बारिश हुई, जबकि उत्तर में कांचीपुरम, चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लुर, विल्लुपुरम, कुड्डालोर, तिरुवन्नामलाई और रानीपेट जिलों में भारी बारिश हुई.