Coronavirus in India: 24 घंटों में सामने आये 45,674 नये मामले, 85 लाख के पार हुई देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या

Coronavirus in India: भारत में पिछले 24 घंटों में 45,674 संक्रमण के नये मामले सामने आये. इशके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 85,07,754 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 559 मरीजों की मौत हुई है इसके साथ ही देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,26,121 हो गयी है. देश में अब एक्टिव केस की संख्या 5,12,665 है. जबकि अब तक 78,68,968 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 8, 2020 11:51 AM

भारत में पिछले 24 घंटों में 45,674 संक्रमण के नये मामले सामने आये. इशके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 85,07,754 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 559 मरीजों की मौत हुई है इसके साथ ही देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,26,121 हो गयी है. देश में अब एक्टिव केस की संख्या 5,12,665 है. जबकि अब तक 78,68,968 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

वहीं कोरोना से प्रभावित राज्यों की बात करें तो मुंबई में कोरोना संक्रमण के 3959 नये मामले सामने आये इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,14,273 हो गयी है. जबकि एक्टिव केस की संख्या 99,151 है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 150 नयी मौत दर्ज की गयी है इसके साथ ही कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 45,115 हो गयी है. अब तक 15,69,090 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं.

कर्नाटक में 2258 नये मामले दर्ज किये गये. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,44,147 हो गयी है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 33,320. संक्रमण से 22 नयी मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 11,369 हो गयी है. अब तक 7,99,439 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं

Also Read: कोरोना से निपटने की तैयारी में दिल्ली सरकार, पढ़े स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा

वहीं दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण जोर पकड़ रहा है. नये मामलों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. शनिवार को 6,953 नये मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,30,784 हो गयी है. एक्टिव केस की संख्या 40,258 है. जबकि 3,83,614 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से 79 नयी मौत के साथ दिल्ली में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 6,912 हो गयी है.

झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार 340 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 86, बोकारो से 31, चतरा से 3, देवघर से 17, धनबाद से 44, दुमका से 1, पूर्वी सिंहभूम से 44, गढ़वा से 8, गिरिडीह से 2, गोड्डा से 5, गुमला से 9, हजारीबाग से 6, जामताड़ा से 5, खूंटी से 5, कोडरमा से 5, लातेहार से 10, लोहरदगा से 3, पलामू से 18, रामगढ़ से 7, साहेबगंज से 6, सराईकेला से 9, सिमडेगा से 5, पश्चिमी सिंहभूम से 11 नये ममाले सामने आये हैं.

अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 104239 हो गयी है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 4566 हो गयी है. जबकि अब तक 98776 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 24 घंटे में कोरोना से दो मौत हुई है इसके साथ ही संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 897 हो गयी है.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version