Corona Vaccination in India: 12-14 साल के 1 करोड़ से ज्यादा बच्चों को दी गई कोविड वैक्सीन की पहली खुराक

Corona Vaccination in India केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि देश में अब तक 12-14 आयुवर्ग के एक करोड़ से अधिक बच्चों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2022 6:55 PM

Corona Vaccination in India दुनिया के कई देशों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की बढ़ रही संख्या के बीच भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन के आंकड़े रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि देश में अब तक 12-14 आयुवर्ग के एक करोड़ से अधिक बच्चों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. इस आयु वर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण 16 मार्च को शुरू हुआ था और इन्हें कॉर्बेवैक्स टीका लगाया जा रहा है. जिसकी दो खुराक 28 दिनों के अंतराल पर दी जानी होती हैं.

केंद्रीय मंत्री ने दी बधाई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि 12-14 आयु वर्ग के एक करोड़ से अधिक बच्चे कोविड वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की पहली खुराक ले चुके हैं. उन्होंने कोविड वैक्सीन लगवाने वाले सभी युवा योद्धाओं को बधाई देते हुए कहा है कि इस गति को जारी रखें. बता दें कि देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 182.55 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.


भारत में कोविड-19 के 1685 नए मामले

बता दें कि भारत में एक दिन में कोरोना के 1,685 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,16,372 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 21,530 रह गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 83 और लोगों की मौत के बाद, संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,16,755 हो गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 21,530 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है. वहीं, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 897 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है.

अब तक 182.55 करोड़ से अधिक को दी गई वैक्सीन की खुराक

वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 182.55 करोड़ से अधिक खुराक दी गई हैं. उल्लेखनीय है कि देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. वहीं, पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. जबकि, इस साल 26 जनवरी को मामले 4 करोड़ के पार पहुंच गए थे.

Also Read: Fact Check: आपको भी मिल रहा 5G/4G टावर लगवाने का मैसेज! तो हो जाएं सावधान, जानिए क्या है सच्चाई