आरोग्य सेतु पर नहीं हो रहा तो कोविन पोर्टल पर करें कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें आसान स्टेप्स में पूरी प्रक्रिया

अगर आपको आरोग्य सेतु एप पर कोरोना वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन में कोई समस्या आ रही है तो आप कोविन पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. दरअसल, आज शाम से ही 18 साल से ऊपर के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन लोड ज्यादा होने के कारण रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही आरोग्य सेतु का सर्वर ठप हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2021 9:12 PM
  • 1 मई से शुरू हो रहा है वैक्सीनेशन

  • कोविन पोर्टल पर करें रजिस्ट्रेशन

  • जानिए आसान तरीके से पूरी प्रक्रिया

अगर आपको आरोग्य सेतु एप पर कोरोना वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन में कोई समस्या आ रही है तो आप कोविन पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. दरअसल, आज शाम से ही 18 साल से ऊपर के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन लोड ज्यादा होने के कारण रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही आरोग्य सेतु का सर्वर ठप हो गया. ऐसे में अगर आपका भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है तो आप कोविन (http://cowin.gov.in) पर फिलहाल रजिस्ट्रेश कर सकते हैं.

गौरतलब है कि भारत 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है. ऐसे में वैक्सीनेशन के लिएरजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. बता दें, भारत में दो तरह की कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. पहला है भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और दूसरा ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोविशिल्ड. दोनों वैक्सीन भारत में समान रूप से लगाई जा रही है. ऐसे में अगर आपको भी वैक्सीन लगवानी है तो आप भी कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

कैसे करें कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशनः कोविन पर रजिस्ट्रेशन करना बहुत आसान है. यूजर्स एक लॉग इन पर चार सदस्यों के नाम जोड़ सकते हैं. आइए जानते हैं रजिश्ट्रेशन की आसान प्रक्रिया.

  • सबसे पहले http://cowin.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

  • पेज खुलने के बाद रजिस्टर या साइनव इन पर क्लिक करें.

  • मोबाइल नंबर फीड करें. और गेट ओटीपी पर क्लिक करें.

  • ओटीपी डाल कर वेरिफाई पर क्लिक करें.

  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर वैक्सीनेशन पेज खुलेगा. जिसमें सभी डिटेल्स भर दें. रजिस्टर हो जाने के बाद अपॉइंटमेंट शेड्यूल का विकल्प आएगा.

  • इसके बाद सेंटर का डिटेल दिखाई देगा, नजदीकी सेंटर का चयन कर लें.

  • अपने सहूलियत के अनुसार डेट और टाइम सिलेक्ट कर लें.

  • प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद कंफर्म पर क्लिक कर दें.

इस तरह कोविन पोर्टल पर कोरोना वैक्सीन के लिए आपका नाम आ जाएगा. तय समय और तिथि पर अपने मनचाहा सेंटर जिसे आपने चुना था वहां जाकर आप वैक्सीन ले सकते हैं.

Also Read: UP News: कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी, लेकिन अभी भी डरा रहे हैं आंकड़े, 24 घंटों में 266 लोगों ने तोड़ा दम, इस जिले में हुई सबसे ज्यादा मौत

Posted by Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version