आंध्र प्रदेश से कोरोना मरीज को लेकर आ रही ऐंबुलेंस के लिए तेलंगाना में नो एंट्री, परिजनों की बढ़ी परेशानी

Andhra Pradesh Telangana Border News देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है और कई राज्यों में तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. इसके साथ ही अपने राज्य में इलाज के लिए अस्पतालों में बेड की सुविधा नहीं मिलने पर परिजन एंबुलेंस के सहारे पड़ोसी राज्यों की ओर निकल रहे है, ताकि किसी भी तरह से संक्रमित की जान बचाई जा सकें. इन सबके बीच, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की सीमा पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज को लेकर आ रही ऐंबुलेंस को प्रवेश करने से रोकने की खबरें सामने आ रही है. इससे मरीज के परिजनों की परेशानी और भी बढ़ जा रही है. वहीं, कुछ मरीजों की मौत होने की खबर भी सामने आ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2021 4:27 PM

Andhra Pradesh Telangana Border News देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है और कई राज्यों में तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. इसके साथ ही अपने राज्य में इलाज के लिए अस्पतालों में बेड की सुविधा नहीं मिलने पर परिजन एंबुलेंस के सहारे पड़ोसी राज्यों की ओर निकल रहे है, ताकि किसी भी तरह से संक्रमित की जान बचाई जा सकें. इन सबके बीच, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की सीमा पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज को लेकर आ रही ऐंबुलेंस को प्रवेश करने से रोकने की खबरें सामने आ रही है. इससे मरीज के परिजनों की परेशानी और भी बढ़ जा रही है. वहीं, कुछ मरीजों की मौत होने की खबर भी सामने आ रही है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में इसी तरह के एक मामले को प्रकाश में लाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक पत्नी ऐंबुलेंस के सहारे अपने बीमार पति को लेकर इलाज के लिए तेलंगाना पहुंचने का प्रयास कर रही है. हालांकि, आंध्र प्रदेश की सीमा पर ऐंबुलेंस को रोक दिया जाता है. पत्नी द्वारा प्रशासन से अपने पति और ऐंबुलेंस को तेलंगाना की सीमा में प्रवेश देने के लिए अनुमति की मांग की गयी, लेकिन निराशा हाथ लगी. बताया जा रहा है कि तेलंगाना के किसी भी अस्पताल में आंध्र प्रदेश से इलाज के लिए आ रहे कोरोना के मरीज को प्रवेश की इजाजत नहीं मिल रही है. ऐसे में मरीज के परिजनों की परेशानी और भी बढ़ रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना पुलिस द्वारा शुक्रवार को आंध्र प्रदेश से राज्य में आने वाली सारी ऐंबुलेंस को बॉर्डर पर ही रोक लिया गया और चेकिंग की गयी. इस दौरान जिन ऐंबुलेंस में कोरोना वायरस के मरीज थे, उन्हें बॉर्डर से ही वापस लौट जाने का निर्देश दिया गया. पुलिस टीम की ओर से रोकी गई ऐंबुलेंस में मौजूद कई मरीज के परिजन हाथ जोड़कर मिन्नतें करते रहे, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान एंबुलेंस में ही दो मरीजों ने दम तोड़ दिया.

Upload By Samir

Next Article

Exit mobile version