सिद्धरमैया सरकार के मंत्री के बयान से कर्नाटक कांग्रेस में खलबली, डीके शिवकुमार पशोपेश में

कर्नाटक में 10 मई को हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 224 में से 135 सीटें जीत कर भाजपा को राज्य की सत्ता से बाहर कर दिया था. इसके बाद मुख्यमंत्री पद पर सिद्धरमैया और शिवकुमार दोनों की दावेदारी मानी जा रही थी.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 23, 2023 11:08 PM

बेंगलुरु : अभी हाल ही में कर्नाटक में कांग्रेसी सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के एक मंत्री ने ऐसा बयान दे दिया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में खलबली मच गई है. खबर है कि कर्नाटक की नवगठित सरकार के मंत्री एमबी पाटिल ने कहा है कि सिद्धरमैया पूरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बने रहेंगे. उनके इस बयान ने सत्तारूढ़ कांग्रेस में कुछ हलचल पैदा कर दी है. बता दें कि कर्नाटक का मुख्यमंत्री का कौन होगा? इसे लेकर दिल्ली में लंबी चौड़ी चर्चाएं हुई थीं और फिर 20 मई को सिद्धरमैया ने मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला किया गया था तैयार

कर्नाटक में 10 मई को हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 224 में से 135 सीटें जीत कर भाजपा को राज्य की सत्ता से बाहर कर दिया था. इसके बाद मुख्यमंत्री पद पर सिद्धरमैया और शिवकुमार दोनों की दावेदारी मानी जा रही थी. पिछले हफ्ते सरकार गठन से पहले पार्टी सूत्रों के हवाले से इस तरह की खबरें आई थीं कि आलाकमान ने कर्नाटक में गतिरोध तोड़ने के लिए सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच ढाई-ढाई साल के सत्ता का बंटवारा या बारी-बारी से मुख्यमंत्री बनाने का फॉर्मूला तैयार किया गया था. इसी के तहत सिद्धरमैया को मुख्यमंत्री और शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.

आलाकमान करेगा फैसला : डीके शिवकुमार

सिद्धरमैया सरकार के मंत्री एमबी पाटिल की इस टिप्पणी ने इस तरह की अटकलों को खारिज कर दिया कि उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ढाई साल के बाद या 2024 के लोकसभा चुनाव के पश्चात मुख्यमंत्री का पद संभालेंगे. एमबी पाटिल ने सोमवार शाम को कहा था कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. मंत्री के बयान से नाराज कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने केवल इतना कहा था कि इसे आलाकमान देखेगा, जबकि बेंगलुरु ग्रामीण से सांसद उनके भाई डीके सुरेश ने कहा कि वह एमबी पाटिल के बयान पर तीखा जवाब दे सकते हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे.

Also Read: कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति के मायने

पांच साल के सीएम होंगे सिद्धरमैया

एमबी पाटिल से सोमवार को मैसूरु में पूछा गया था कि क्या सिद्धरमैया पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बने रहेंगे या सत्ता बंटवारे को लेकर कोई फार्मूला है? इसके जवाब उन्होंने कहा था कि सिद्धरमैया पांच साल के मुख्यमंत्री होंगे. अगर सत्ता बंटवारा या कुछ और होता, तो हमारा नेतृत्व मीडिया को बताता. ऐसी कोई चीज नहीं है. जैसा कि हमारे एआईसीसी महासचिव ने कहा है कि चीजें चल रही हैं.

Next Article

Exit mobile version