Congress: पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर विपक्ष हमलावर, गहलोत ने बताया ‘आपातकाल’, बघेल ने कहा ‘डरी हुई है BJP’

Congress: हालांकि, सुप्रीम कोर्ट से पवन खेड़ा को बड़ी राहत मिली है और गिरफ़्तारी के बाद अदालत ने सुनवाई के बाद उन्हें अंतरिम जमानत देने का फैसला किया है. अब ऐसे में उनके गिरफ़्तारी पर कई तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है.

By Aditya kumar | February 23, 2023 4:47 PM

Congress: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणी के संबंध में दिल्ली-रायपुर की उड़ान से उतारे जाने के बाद असम पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली के हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट से पवन खेड़ा को बड़ी राहत मिली है और गिरफ़्तारी के बाद अदालत ने सुनवाई के बाद उन्हें अंतरिम जमानत देने का फैसला किया है. अब ऐसे में उनके गिरफ़्तारी पर कई तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है.

अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से पूछा सवाल

पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या पीएम और गृह मंत्रालय इस घटना से अनजान हैं? भारत की हालत दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है. लोकतंत्र खतरे में है, कानून की हवा निकल गई है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे आपातकाल के लिए इंदिरा गांधी को दोषी मानते हैं लेकिन वे जो कर रहे हैं वह आपातकाल से भी ज्यादा बदतर है.

रणदीप सुरजेवाला ने गिरफ़्तारी का विरोध किया

वहीं, कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भी गिरफ़्तारी का विरोध किया. उन्होंने असम के मुख्यमंत्री को घेरते हुए सवाल किया कि हिमंत बिस्वा सरमा यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वह एक वफादार हैं. पवन खेड़ा के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज उसने क्या अपराध किया? हम सच्चाई के लिए लड़ेंगे और वे हमें चुप नहीं करा सकते. हम इसे कानूनी रूप से लड़ेंगे.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दी प्रतिक्रिया

इसी मामले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी प्रदेश में छापेमारी कर हमारे कार्यक्रम को रोकने की कोशिश कर रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस के हमारे नेताओं को छत्तीसगढ़ आने से रोक रही है. पवन खेड़ा को विमान से उतारना दर्शाता है कि भाजपा कांग्रेस महाधिवेशन से डरी हुई है.

महाधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर जा रहे थे खेड़ा

असम पुलिस ने कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख खेड़ा को जब गिरफ्तार किया उस वक्त वह पार्टी के राष्ट्रीय महाधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर जा रहे थे. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘उन्हें असम पुलिस के अनुरोध पर दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था. हम सिर्फ उनका (असम पुलिस) सहयोग कर रहे थे. उन्हें गिरफ्तार किया गया है.’

Next Article

Exit mobile version