Chamba Accident : कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, 6 की मौत

Chamba Accident: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें दो पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चों सहित सभी छह लोगों की मौके पर मौत हो गई.

By Amitabh Kumar | August 8, 2025 8:22 AM

Chamba Accident: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से हादसे की खबर आ रही है. यहां चुराह में एक कार खाई में गिर गई, जिससे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर प्रशसनिक टीम पहुंची है. हादसा तब हुआ जब एक कार अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई. कार में सवार दो पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे मौके पर ही जान गंवा बैठे.

https://twitter.com/jairamthakurbjp/status/1953636246154367011

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खाई से सभी शवों को बाहर निकाला. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. इस हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गहरा दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की.

कार में थे 6 लोग

जानकारी के मुताबिक, कार में 6 लोग सवार थे. जैसे ही कार खाई में गिरी, चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग बाहर निकल आए. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन सभी की मौत हो चुकी थी. शवों को निकालकर अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया.