Fact Check : 22 अप्रैल से शुरू नहीं होंगी CBSE Board की परीक्षाएं, बोर्ड ने वायरल नोटिस को बताया फर्जी

बोर्ड ने साफ कर दिया है कि सीबीएसई ने परीक्षा को लेकर कोई नोटिस जारी नहीं किया है. सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा ने साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया में जो नोटिस और खबरें चल रही हैं वो पूरी तरह से गलत हैं, फर्जी हैं.

By ArbindKumar Mishra | April 6, 2020 7:21 PM

नयी दिल्‍ली : कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरा देश लॉकडाउन में है. जिस कारण सभी स्‍कूल-कॉलेज में छुट्टियां हैं. लॉकडाउन के कारण सभी परीक्षाएं भी स्‍थगित कर दी गयी हैं. लेकिन इस बीच एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 22 अप्रैल से शुरू होंगी. इसको लेकर एक फर्जी नोटिस भी वायरल हो रहा है. नोटिस में दावा किया जा रहा है कि परीक्षा का नया शेड्यूल 3 अप्रैल को बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट में डाला जाएगा. हालांकि बोर्ड ने साफ कर दिया है कि सीबीएसई ने परीक्षा को लेकर कोई नोटिस जारी नहीं किया है. सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा ने साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया में जो नोटिस और खबरें चल रही हैं वो पूरी तरह से गलत हैं, फर्जी हैं.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं -12वीं की परीक्षाओं से संबंधित कोई भी निर्णय बोर्ड अपने हितधारकों को सूचित करने के बाद ही करेगा. इसके लिए बोर्ड अपने हितधारकों को परीक्षा से दस दिनों पूर्व सूचना देगा. इस बाबत बोर्ड कोई भी निर्णय उच्च शिक्षा पदाधिकारियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करके प्रवेश परीक्षाओं, प्रवेश तिथियों आदि से संबंधित पहलुओं के मद्देनजर ही करेगा. यह बातें सीबीएसई, नयी दिल्ली की मीडिया व जनसंपर्क प्रमुख रमा शर्मा ने दी हैं.

बोर्ड की मीडिया व जन संपर्क प्रमुख ने अपने पत्र में कहा कि परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी जन सामान्य तक पहुंचाने के लिए बोर्ड ने गत एक अप्रैल को मीडिया, सोशल मीडिया और बोर्ड की वेबसाइट पर व्यापक स्तर पर साझा की थी. इसमें स्पष्ट किया गया था कि बोर्ड के लिए परीक्षा की नयी तिथियां तय करके घोषित करना मुश्किल है. इसके साथ ही कहा गया था कि देश के विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों में मूल्यांकन कार्य पुन: शुरू करने के लिए तीन-चार दिनों का नोटिस देगा. इसमें स्पष्ट किया गया था कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए आयोजित होनेवाली परीक्षाएं छह विषयों में होंगी.

बोर्ड की ओर से कहा गया है कि हाल ही में मानव सांसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई को नयी परीक्षाओं के शेड्यूल पर काम करने का निर्देश दिया था. ऐसे में बोर्ड परीक्षा के नये शेड्यूल पर काम कर रहा है और शेड्यूल तैयार होने के बाद बोर्ड अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे अपलोड कर देगा. बोर्ड ने स्‍टूडेंट्स को सलाह दिया है कि वे परीक्षा से जुड़े हर अपडेट के लिए बोर्ड के ऑफिशयल वेबसाइट विजिट करते रहें और फर्जी खबरों से सावधान रहें.

Next Article

Exit mobile version