सुचेतगढ़ में मिले बीएसएफ-पाकिस्तानी रेंजर्स के अफसर, भारत ने ड्रोन और आतंकी हमलों को लेकर किया सचेत

भारत ने सीमा पार से आतंकी और ड्रोन हमलों को लेकर पाकिस्तानी रेंजर्स को सचेत भी किया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 24, 2021 6:51 PM

श्रीनगर : भारत-पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर में हुए युद्ध विराम समझौते के बाद पहली बार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तानी रेंजर्स के सेक्टर कमांडर लेवल के अफसरों की मुलाकात हुई. इस दौरान भारत ने सीमा पार से आतंकी और ड्रोन हमलों को लेकर पाकिस्तानी रेंजर्स को सचेत भी किया है. इस मीटिंग के दौरान दोनों देशों की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति बहाल करने को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की गई.

बीएसएफ के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई खबर के अनुसार, सुचेतगढ़ में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच सेक्टर कमांडर स्तर की बैठक हुई. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते के बाद यह पहली बैठक थी. दोनों पक्ष अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की गई.

बीएसएफ ने कहा कि बैठक के दौरान बीएसएफ प्रतिनिधिमंडल ने सीमा पार से पाकिस्तान द्वारा ड्रोन और आतंकी गतिविधियों, पाकिस्तान द्वारा सुरंगों की खुदाई और सीमा प्रबंधन सहित अन्य मुद्दों पर बातचीत की और पाकिस्तान को सीमा पार से आतंकी गतिविधियों को लेकर सचेत भी किया गया है. जम्मू में पाक अधिकारियों द्वारा ड्रोन गतिविधियों को लेकर बीएसएफ के प्रतिनिधियों द्वारा बहुत कड़ा विरोध दर्ज कराया गया था.

बता दें कि अभी हाल ही में जैश-ए-मोहम्मद ने पाकिस्तानी सेना की एक बार फिर एयरफोर्स स्टेशन हमले की तरह ही कानाचक्क में ड्रोन हमले की साजिश रची थी, जिसे जम्मू पुलिस ने नाकाम कर दिया. पुलिस ने न सिर्फ पाकिस्तान से आए एक ड्रोन को मार गिराया, बल्कि उसमें बंधी पांच किलो आइईडी को भी बरामद किया.

Also Read: कश्मीर में जवानों ने गिराया ड्रोन, 5 किलो आईईडी बरामद, लश्कर के दो आतंकी भी ढेर, जानें क्या है पूरी साजिश

Posted by : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version