Breaking News: बैसाखी मनाने के लिए दो हजार से ज्यादा सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान पहुंचे

दक्षिण अफ्रीका में बाढ़ से 45 लोगों की मौत. रूस यूक्रेन में युद्ध जारी है. हैदराबाद की स्पेशल कोर्ट एआईएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के हेट स्पीच मामले में बुधवार (13 अप्रैल 2022) तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी. श्रीलंका और नेपाल आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. ताजा अपडेट के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2022 10:25 PM

मुख्य बातें

दक्षिण अफ्रीका में बाढ़ से 45 लोगों की मौत. रूस यूक्रेन में युद्ध जारी है. हैदराबाद की स्पेशल कोर्ट एआईएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के हेट स्पीच मामले में बुधवार (13 अप्रैल 2022) तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी. श्रीलंका और नेपाल आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. ताजा अपडेट के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

लाइव अपडेट

बैसाखी मनाने सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान पहुंचे

बैसाखी पर्व में भाग लेने के लिए दो हजार से ज्यादा भारतीय सिख श्रद्धालु मंगलवार को पाकिस्तान पहुंचे. विभाजन के बाद भारत जाने वाले हिंदुओं और सिखों की धार्मिक संपत्ति का प्रबंधन करने वाले ‘एवेक्युई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ (ईटीपीबी) तथा पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अधिकारियों ने वाघा सीमा पर सिख श्रद्धालुओं का स्वागत किया.

अमेरिका के ब्रूकलिन सबवे स्टेशन में गोलीबारी

अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित ब्रूकलिन सबवे स्टेशन में कई गोलियां चली हैं. इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. न्यूयॉर्क सिटी के फायर डिपार्टमेंट ने यह जानकारी दी है.

दक्षिण अफ्रीका में बाढ़ से 45 लोगों की मौत

दक्षिण अफ्रीका में बाढ़ की वजह से कम से कम 45 लोगों की मौत हो गयी है. न्यूज एजेंसी एएफपी ने दक्षिण अफ्रीका के अधिकारियों के हवाले से यह खबर दी है.

मोदी कैबिनेट की बैठक कल, होंगे कई अहम फैसले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट की बैठक कल (बुधवार 13 अप्रैल 2022) को होगी. बैठक में कई अहम फैसले होने की उम्मीद है.

नीरव मोदी का करीबी मिस्र के कैरो से गिरफ्तार

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के करीबी सुभाष शंकर परब को मिस्र के कैरो से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे कोर्ट ने 26 अप्रैल तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है.

टैंक विध्वंसक ‘हेलिना’ मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि टैंक विध्वंसक ‘हेलिना’ मिसाइल का मंगलवार को हेलीकॉप्टर के जरिये दूसरा सफल परीक्षण किया गया. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ‘हेलिना’ का पहला सफल परीक्षण सोमवार को किया गया था.

अकबरुद्दीन ओवैसी के हेट स्पीच पर फैसला कल संभव

हैदराबाद की स्पेशल कोर्ट एआईएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के हेट स्पीच मामले में बुधवार (13 अप्रैल 2022) तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी. कोर्ट कल फिर मामले की सुनवाई करेगा.

अपने नौ माह के बच्चे को बेरहमी से पीटने के आरोप में महिला गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक महिला के अपने नौ महीने के बच्चे को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने महिला की क्रूरता के लिए उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की. दिल दहला देने वाले इस वीडियो में महिला को कथित तौर पर अपने नौ माह के बच्चे की पिटाई करते, उसे थप्पड़ मारते और बिस्तर पर फेंकते हुए देखा गया. यह वीडियो संभवत: महिला के किसी रिश्तेदार ने बनाया था. महिला के पति ने वीडियो देखने के बाद सांबा जिले के ब्री कामिला क्षेत्र के सरपंच मुख्तियार सिंह के साथ तुरंत पुलिस से संपर्क किया और इसके बाद महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन के मुताबिक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ित बच्चे को उसके पिता को सौंप दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक यह घटना एक महीने पुरानी है.

तिरुपति के तिरुमाला मंदिर में भगदड़ से तीन जख्मी

आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित तिरुमाला मंदिर में भगदड़ मचने से कम से कम तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि सर्वदर्शन टिकट लेने के लिए तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ दरगाह के टिकट काउंटर पर जमा हो गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई.

दिल्ली विश्वविद्यालय के रामलाल कॉलेज के सभागार में आग लगी

दिल्ली विश्वविद्यालय के रामलाल आनंद कॉलेज के सभागार में मंगलवार को सुबह आग लग गई. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि आग बुझाने का काम चल रहा है. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह आठ बजकर 55 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

हिसार में भीषण आग में जिंदा जलने से एक की मौत, पांच दुकानें हो गईं राख

हिसार की प्रसिद्ध राजगुरु मार्केट स्थित पांच मंजिला राम चाट भंडार में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई. इसमें पांचों मंजिल जलकर राख हो गई। दुकान के अंदर चौथी मंजिल पर सो रहे एक कर्मी की आग में जिंदा जलने से मौत हो गई. दो अन्य कर्मी बुरी तरह से झुलसने से घायल हो गए है. राम चाट भंडार में लगी आग का कारण साथ वाली दुकान में हुआ शार्ट सर्किट माना जा रहा है. जिसके बाद आरसीबी में रखे दो सिलिंडर ब्लास्ट हुए. आग से पास की पांच अन्य दुकानें भी जल गई हैं.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 796 नए मामले सामने, 19 की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 796 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,36,928 हो गई. इस दौरान 19 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,710 हो गई. वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 10,889 हो गई.

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा कोरोना का खतरा, नोएडा-गाजियाबाद के स्कूलों में बच्चे पॉजिटिव

दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर कोरोना महामारी का खतरा बढ़ गया है. टीवी चैनल आज तक की न्यूज के अनुसार, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में बच्चे और शिक्षक संक्रमित पाए गए हैं. नोएडा में 14 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं. प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए स्कूल को फिलहाल सील कर दिया है. कोरोना के नए मामले आने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

आंध्र के श्रीकाकुलम में कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आने से छह लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में सोमवार देर रात कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि गुवाहाटी जाने वाली एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ यात्री उस समय रेलवे ट्रैक पर उतर गए थे, जब बटुवा गांव में तकनीकी समस्या के कारण ट्रेन रुक गई थी. उन्होंने कहा कि छह लोग विपरीत दिशा से आ रही कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. श्रीकाकुलम की पुलिस अधीक्षक जीआर राधिका ने बताया कि अब तक हमने छह शवों की पहचान कर ली है. राजकीय रेलवे पुलिस यह पता लगाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच रही है कि कहीं और लोग हताहत तो नहीं हुए. मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने जिले के अधिकारियों को राहत कार्य शुरू करने और घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

मारियुपोल के मेयर का दावा : रूसी हमले में 10,000 से अधिक नागरिकों ने जान गंवाई

यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल के मेयर वी बॉयशेंको ने सोमवार को दावा किया कि रूसी बलों द्वारा शहर के घेराव के दौरान किए गए हमलों से 10,000 से अधिक आम लोगों की जान चली गई. उन्होंने कहा कि रूसी हमले के कारण मारियुपोल में मरने वालों संख्या बढ़कर 20,000 के पार जा सकती है, क्योंकि सड़कों पर कफन से ढकी लाशें देखी जा सकती हैं. मेयर ने यह भी दावा किया कि रूसी बल शवों को ठिकाने लगाने के लिए अपने साथ कुछ उपकरण भी लाये थे. उन्होंने आरोप लगाया कि रूसी बल कई शवों को एक विशाल शॉपिंग केन्द्र ले गए और उन्हें आग के हवाले कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version