Breaking news : 15 मई तक बंद रहेगा ताजमहल

Breaking news Live : उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. देश में कोरोना के नए मामले लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का काम जोरों पर है. ओड़िशा में 14 फीट लंबा कोबरा मिला है.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 15, 2021 10:46 PM

मुख्य बातें

Breaking news Live : उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. देश में कोरोना के नए मामले लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का काम जोरों पर है. ओड़िशा में 14 फीट लंबा कोबरा मिला है.

लाइव अपडेट

15 मई तक बंद रहेगा ताजमहल

15 मई तक बंद रहेगा ताजमहल

महाराष्ट्र में आज सामने आये 61, 695 मामले, 349 की मौत

महाराष्ट्र में आज सामने आये 61, 695 मामले, 349 की मौत

NEET PG 2021 की परीक्षा स्थगित

NEET PG 2021 की परीक्षा देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्थगित कर दी गयी है.

नागपुरी साहित्यकार संस्कृतिकर्मी गिरिधारी राम गौंझू का निधन

नागपुरी साहित्यकार संस्कृतिकर्मी गिरिधारी राम गौंझू का निधन

ओडिशा में 10वीं और 12वीं परीक्षाएं स्थगित, नौवीं और 11वीं की बच्चों को अगले क्लास में प्रमोट किया गया

ओडिशा में 10वीं और 12वीं परीक्षाएं स्थगित, नौवीं और 11वीं की बच्चों को अगले क्लास में प्रमोट किया गया

यूपी में पहली से 12वीं कक्षा 15 मई तक के लिए बंद, 10 जिलों में बढ़ाया जा सकता है नाइट कर्फ्यू का समय

यूपी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से योगी आदित्यनाथ सरकार ने आगामी 15 मई तक पहली से 12वीं कक्षा को बंद कर दिया है. इसके साथ ही सरकार ने सूबे के 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाया जा सकता है.

दिल्ली में लगाया जा जाएगा वीकेंड कर्फ्यू, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाया दिया गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल स्वास्थ्य मंत्री और आला अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग के बाद इसका ऐलान किया गया है.

उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान चुनाव शुरू, 18 जिलों के वोटर करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का 'सेमीफाइनल' माने जा रहे पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत गुरुवार को 18 जिलों में 2.21 लाख से ज्यादा पदों के लिए मतदान शुरू हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 2.21 लाख से अधिक पदों के लिए 3.33 लाख से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं. चार चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिलों में मतदान होगा. पहले चरण में जिला पंचायत सदस्य के 779 पदों के लिए 11,442 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19,313 पदों के लिए 81,747 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान के 14,789 पदों के लिए 1,14,142 प्रत्याशी तथा ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों के 1,86,583 पदों के लिए 1,26,613 उम्मीदवार मैदान में हैं.

कटक के बडाम्बा गांव में मिला 14 फीट का लंबा कोबरा

ओड़िशा के कटक के बडाम्बा के गांव से एक 14 फीट लंबे नर वयस्क कोबरा मिला है. इसका वजन 6.6 किलोग्राम है. बाद में वन विभाग के कर्मचारियों ने गोपापुर के तलचंद्रगिरी रिजर्व फॉरेस्ट में छोड़ दिया.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज एलजी से मिलेंगे, कोरोना के हालात पर होगी चर्चा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करेंगे. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल उपराज्यपाल बैजल से दिल्ली में कोरोना के हालातों पर चर्चा करेंगे.

लाल किला हिंसाः दीप सिंधु की जमानत याचिका पर आज आ सकता है फैसला

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली गई रैली के दौरान लाल किला हिंसा मामले में मुख्य आरोपी दीप सिंधु की जमानत याचिका पर कोर्ट से आज फैसला आ सकता है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Next Article

Exit mobile version