मणिपुर विधानसभा चुनाव: भाजपा से निष्कासित नेता के आवास पर फेंका गया बम, इलाके में दहशत

धमाके को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दुपहिया वाहन पर आए दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा किये गये विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ है. मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 22 सीटों के लिए मतदान जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2022 11:58 AM

Manipur Election 2022 : मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 22 सीटों के लिए मतदान शनिवार सुबह सात बजे से जारी है. इस बीच यहां से धामाके की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार भाजपा से निष्कासित नेता सी बिजॉय के आवास पर देसी बम फेंका गया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि यह घटना राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले शुक्रवार रात की है.

क्‍या कहा पुलिस ने

धमाके को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दुपहिया वाहन पर आए दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा किये गये विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ है. आपको बता दें कि भाजपा ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पिछले महीने बिजॉय को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.

मेरे लिए चेतावनी : बिजॉय

धमाके के बाद बिजॉय ने पत्रकारों से कहा कि यह हमला संभवत: मेरे लिए चेतावनी है….मुझे राजनीतिक तौर पर चुप करने के लिए. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. इस बीच, मणिपुर में विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए छह जिलों की 22 सीटों पर शनिवार सुबह सात बजे मतदान जारी है.

इन सीटों पर मतदान

मणिपुर में जारी दूसरे चरण के मतदान में थोउबल,चंदेल,उखरूल,सेनापति,तामेंगलोंग और जिरिबाम जिलों की 22सीटों के लिए वोटिंग जारी है. 1,247 मतदान केन्द्रों में मतदान कराने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इन चरण में 92 उम्मीदवारों की राजनीतिक तकदीर का फैसला होगा. इनमें भाजपा के 12,कांग्रेस के 18, नेशनल पीपुल्स पार्टी के 11, जनता दल यूनाइटेड और नगा पीपुल्स फ्रंट के दस -दस उम्मीदवार शामिल हैं. मतदान शाम चार बजे तक चलेगा.

Also Read: मणिपुर विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण का मतदान जारी, बोले ओकराम इबोबी- कांग्रेस की बनेगी सरकार
मणिपुर में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत : इबोबी

अपने मताधिकार का उपयोग करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम इस बार थौबल में 10 में 9 सीट जीत रहे हैं और हम मणिपुर में पूर्ण बहुमत से जीतने वाले हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version