Social Media : राहुल गांधी थामेंगे भाजपा का दामन! अनिल बलूनी के ट्वीट पर देखें यूजर ने क्या कहा

BJPvsCONGRESS: भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने आज सुबह एक ट्वीट किया जिसके बाद से राजनीति गरम है. दरअसल उन्होंने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि रविवार दोपहर 12 बजे कोई प्रतिष्ठित शख्सियत भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. हालांकि अपने ट्वीट में अभी उन्होंने नाम की घोषणा नहीं की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2021 11:10 AM

BJP vs CONGRESS : भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने आज सुबह एक ट्वीट किया जिसके बाद से राजनीति गरम है. दरअसल उन्होंने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि रविवार दोपहर 12 बजे कोई प्रतिष्ठित शख्सियत भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. हालांकि अपने ट्वीट में अभी उन्होंने नाम की घोषणा नहीं की है.

अनिल बलूनी के ट्वीट पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए कुछ प्रतिक्रिया आपके सामने रखते हैं. Mr.bhagat नाम के ट्विटर यूजर ने सवाल किया कि क्या दिग्विजय सिंह हैं ?? वहीं मजाकिया लहजे में प्रिया यादव नाम के ट्विटर यूजर ने सवाल किया कि राज कुंद्रा क्या…

MUKES S SURANA ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे मत बताओ…ये राहुल गांधी ही हैं…Chourasia C S ने कहा कि बलूनी जी, बाबूल सुप्रियो ने पार्टी छोड़ दिया, क्या आपलोगों को इसका अफसोस नहीं है? आप बंगाल जीतने का सपना देख रहे हैं, ममता बनर्जी दिल्ली में आकर धमक दिखा जाती है, मुकुल राय भाग गए, TMC ने बंगाल भाजपाई के बीच गदर मचा रखा है! केवल लोगों को जोड़ने से काम नहीं चलेगा!!!?

VAISSHALI ने कहा कि Sir ji, sabko BJP join karane से क्या होगा…?? Bengal गया साथ ही वहाँ के karyakarta भी…!! कई यूजर ने प्रतिक्रिया में कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी का नाम लिया है. आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के बड़े नेता जितिन प्रसाद भी भाजपा में शामिल हुए थे. यूपी चुनाव के पहले भाजपा प्रदेश में सक्रिय है.

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह दो दिन के उत्तर प्रदेश के दौर पर: यहां चर्चा कर दें कि केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर यहां पहुंचे हैं. जानकारी अनुसार गृह मंत्री रविवार को विशेष विमान से सुबह पौने 11 बजे लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचे. वे राज्‍य सरकार के हेलीकॉप्टर से वह पिपरसंड में ‘उत्तर प्रदेश स्‍टेट इंस्‍टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज’ विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने जाएंगे और वहां एक समारोह को संबोधित करेंगे.

शाह के कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री एक बजकर 35 मिनट पर पिपरसंड से हेलीकॉप्टर द्वारा मिर्जापुर के लिए प्रस्थान करेंगे। अपराह्न दो बजकर 40 मिनट पर वह मिर्जापुर पहुंचेंगे, तीन बजे वह विंध्यवासिनी मंदिर के लिए रवाना होंगे और मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद चार बजकर 37 मिनट तक उनका कार्यक्रम मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना के शिलान्यास और रोपवे सहित अन्‍य विकास योजनाओं के लोकार्पण संबंधी कार्यक्रम के लिए आरक्षित किया गया है. चार बजकर 40 मिनट पर वह वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे और पांच बजकर 10 मिनट पर वाराणसी के हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.


https://twitter.com/priyapyadav18/status/1421688742545281028

Next Article

Exit mobile version