गुजरात चुनाव: रूस से डॉक्टरी की पढ़ाई कर लौटी पायल कुकरानी को BJP ने दिया टिकट, सिटिंग विधायक का कटा टिकट

Gujarat Election 2022: गुजरात की सत्ता पर दोबारा से काबिज होने की कोशिश में जुटी बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में अहमदाबाद की नरोदा सीट से बीजेपी ने 30 वर्षीय डॉक्टर पायल कुकरानी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

By Samir Kumar | November 11, 2022 5:35 PM

Gujarat Election 2022: गुजरात की सत्ता पर दोबारा से काबिज होने की कोशिश में जुटी बीजेपी ने इस बार के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन के लिए विशेष प्लानिंग बनाई है. इसी कड़ी में बीजेपी ने इस बार नई पीढ़ी पर ज्यादा फोकस किया है, ताकि भविष्य में पार्टी के लिए बेहतर कार्य करने वाले नेताओं की एक फौज तैयार किया जा सकें. अहमदाबाद की नरोदा सीट से 30 वर्षीय डॉक्टर पायल कुकरानी को टिकट देकर बीजेपी ने कुछ ऐसा ही संकेत दिया है.

कौन है पायल कुकरानी

पायल कुकरानी रूस से डॉक्टरी की पढ़ाई करके लौटी हैं और अहमदाबाद में चार साल से डॉक्टरी की प्रैक्टिस कर रही हैं. डॉक्टर पायल कुकरानी सबसे कम उम्र की उम्मीदवार हैं. डॉक्टर पायल कुकरानी की मां अहमदाबाद के सैजपुर वार्ड से कार्पोरेटर हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर पायल कुकरानी का कहना है कि उन्होंने टिकट के लिए अप्लाई तो किया था, लेकिन यकीन नहीं था कि उन्हें बीजेपी की ओर से टिकट मिल जायेगा. डॉक्टर पायल कुकरानी को टिकट मिलने के बाद उनके घर पर बीजेपी के कई कार्यकर्ता पहुंच रहे है और उन्हें बधाई दे रहे है. वहीं, चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिलने के बाद पायल के परिवार और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है.

सिटिंग विधायक का कटा टिकट

अहमदाबाद की नरोदा सीट से डॉक्टर पायल कुकरानी को बीजेपी की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने के साथ ही इस सीट से पार्टी के सिटिंग विधायक बलराम थवानी का टिकट कट गया है. वहीं, कार्यकर्ता का कहना है कि ऐसा होने के बावजूद कोई विरोध नहीं होगा. बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में बीजेपी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने हाल ही में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. ये बीजेपी की पहली लिस्ट है और इसमें 160 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. बीजेपी की ओर से जारी इस सूची में विधानसभा चुनाव के लिए कई सिटींग विधायकों का टिकट भी काटा है. बताया जा रहा है कि बीजेपी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है.

Also Read: Gujarat Election 2022: द्वारका सीट से चुनाव लड़ेंगे इसुदान गढ़वी! जानिए किससे होगा मुकाबला

Next Article

Exit mobile version