Big Accident: चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, ढह गई निर्माणाधीन इमारत, 9 लोगों की मौत
Big Accident: उत्तर चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा हुआ है. एन्नोर थर्मल पावर स्टेशन की एक निर्माणाधीन इमारत मंगलवार को ढह गई. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग घायल हुए हैं.
Big Accident: चेन्नई में बड़ा हादसा हुआ है. एन्नोर थर्मल पावर स्टेशन की एक निर्माणाधीन इमारत मंगलवार को ढह गई. न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘चेन्नई के एन्नोर थर्मल पावर निर्माण स्थल पर स्टील आर्च गिरने से नौ श्रमिकों की मौत हो गई है.’ रिपोर्ट के मुताबिक ‘हादसे में 10 से अधिक अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पीड़ितों को उत्तरी चेन्नई के स्टेनली सरकारी अस्पताल ले जाया गया है. दुर्घटना का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. बचाव अभियान जारी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा ‘तमिलनाडु के चेन्नई में एक इमारत के ढहने से हुई दुर्घटना से दुखी हूं. इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
