Big Accident: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में बड़ा हादसा, कार और ट्रक की सीधी टक्कर में 7 लोगों की मौत

Big Accident: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में बुधवार को एक बालू से भरे ट्रक और कार की टक्कर में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. यह हादसा संगम मंडल के पास उस समय हुआ जब सामने से आ रहा ट्रक कार से टकरा गया.  हादसे में सातों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है. ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है.

By Pritish Sahay | September 17, 2025 6:41 PM

Big Accident: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बुधवार (17 सितंबर) को एक रेत से भरे ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई.  घटना को लेकर जिला परिवहन आयुक्त ने बताया “आज पेरामन के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक टिपर लॉरी और छह यात्रियों को ले जा रही एक कार के बीच टक्कर हो गई. सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हमारा मानना है कि यह टिप्पर लॉरी के चालक की लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण हुआ.”  यह हादसा संगम मंडल के पास उस समय हुआ जब सामने से आ रहा ट्रक कार से टकरा गया. हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

कार और ट्रक की सीधी टक्कर

हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतक नेल्लोर शहर के रहने वाले थे और आत्मकुर सरकारी अस्पताल अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार और ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया “नेल्लोर जिले के संगम मंडल के पास बालू से भरे ट्रक के कार को टक्कर मारने से 15 वर्षीय लड़की समेत एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई.”

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार, मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है.

जगन मोहन रेड्डी ने जाहिर किया शोक

हादसे के बाद वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने शोक जाहिर किया है. रेड्डी ने वाईएसआरसीपी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा ‘‘यह हादसा मुझे बेहद विचलित कर गया और मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं.’’ उन्होंने अधिकारियों से भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाने की अपील की.