Bank Holiday 2020 : जून, जुलाई और अगस्त इन 3 महीने में 30 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब है छुट्टी

लॉकडाउन के कारण भले ही पूरा देश बंद हो गया हो लेकिन बैंक खुले रहे. और पूरे लॉक डाउन में बैंक कर्मचारी काम करते रहे

By Prabhat Khabar Print Desk | May 27, 2020 9:49 AM

लॉकडाउन के कारण भले ही पूरा देश बंद हो गया हो लेकिन बैंक खुले रहे. और पूरे लॉक डाउन में बैंक कर्मचारी काम करते रहे. ये तो बैंकों के खुले रहने की बात थी. लेकिन अगर बैंकों की छुट्टियों की बात की जाये तो आगामी तीन महीने यानी जून, जुलाई और अगस्त में बैंक करीब 30 दिन बंद रहेंगे. आने वाले इन तीन महीनों में रक्षाबंधन, जन्मअष्टमी, बकरीद जैसे त्योहार पड़ रहे है. इसके अलावा रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार भी बैंकों की छुट्टी रहेगी.

Also Read: संकट में भारतीय अर्थव्यवस्था, सबसे बड़ी मंदी की आहट, क्रिसिल ने दी चेतावनी

बैंकों के बंद रहने के दौरान खाताधारकों को परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है. इसलिए इन तारीखों से पहले ही आप अपना बैंकों का काम निपटा लें. आइए बताते हैं जून से लेकर अगस्त तक किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे.

किन-किन तारीखों को है बैंक की छुट्टी

जून: 7, 13, 14, 17, 23, 24 और 31 जून. शनिवार और रविवार के कारण छुट्टी. 18 जून गुरु हरगोबिंद सिंह जयंती है. स्थानीय छुट्टी. कई राज्य में बैंक बंद रहेंगे.

जुलाई: 5, 11, 12, 19, 25 और 26 जुलाई. शनिवार और रविवार के कारण छुट्टी. 31 जुलाई को बकरीद की छुट्टी रहेगी.

अगस्त: 2, 8, 9, 16, 22, 23, 29 और 30 अगस्त.शनिवार और रविवार के कारण छुट्टी. 03 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी, 11 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी स्थानीय छुट्टी, 12 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी घोषित छुट्टी, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का अवकाश, 21 अगस्त को तीज की छुट्टी रहेगी, 22 अगस्त गणेश चतुर्थी, 30 अगस्त मुहर्रम की छुट्टी है, 31 अगस्त ओणम पर्व है. कई जगहों पर बैंकों में अवकाश रहेगा.

Also Read: युद्ध की तैयारी में चीन! पीएम मोदी रख रहे हैं पैनी नजर

Next Article

Exit mobile version