विदेश यात्रा की तैयारी करने वालों के लिए बुरी खबर, 31 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक, DGCA का नया आदेश

विदेश यात्रा की तैयारी कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर है. डीजीसीए ने नया आदेश जारी कर कहा है कि 31 जनवरी 2022 तक अंतरराष्ट्रीय विमानों की नियमित उड़ान पर बैन जारी रहेगा. ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से लिया गया फैसला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2021 8:02 PM

नयी दिल्ली: कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) का खतरा दुनिया भर के देशों पर मंडरा रहा है. इसकी वजह से भारत सरकार ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 31 जनवरी तक रोक लगा दी है. डायरेक्टर जेनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने गुरुवार की शाम को इस संबंध में एक आदेश जारी किया.

DGCA के इस आदेश में कहा गया है कि सभी शेड्यूल्ड इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 31 जनवरी 2022 तक रोक जारी रहेगी. नया आदेश कार्गो फ्लाइट्स और स्पेशल परमिशन वाले फ्लाइट्स पर लागू नहीं होगा. सरकार के इस निर्णय से उन लोगों को निराशा हुई है, जिन्होंने नये साल में विदेश यात्रा की तैयारी कर ली थी.

हालांकि, सरकार ने पहले 15 दिसंबर 2021 तक इंटरनेशनल फ्लाइट्स को अनुमति देने की तैयारी की थी. उम्मीद थी कि लोग विदेश यात्रा कर सकेंगे. विदेश में रहने वाले लोग भारत आ सकेंगे. लेकिन डीजीसीए के ताजा आदेश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

Also Read: अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए गाइडलाइन जारी, यात्रियों को रहना होगा 14 दिन क्वारंटीन में

दरअसल, अफ्रीकी और यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने कहर बरपा रखा है. भारत में भी इसके मामले सामने आ चुके हैं. बताया जाता है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से 5 गुणा ज्यादा तेजी से फैलता है. भारत में 20 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

सबसे संक्रामक यह ओमिक्रॉन वैरिएंट अब तक 57 देशों में फैल चुका है. यही वजह है कि भारत सरकार ने लॉकडाउन से बचने के लिए एहतियात पर जोर दिया है. इससे पहले डीजीसीए ने 26 नवंबर को कोरोना (कोविड-19) के खतरे के मद्देनजर एक सर्कुलर जारी किया था. इसमें अब बदलाव कर दिया गया है.

23 मार्च 2020 को लगायी गयी थी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक

डीजीसीए ने कहा है कि चुनिंदा इंटरनेशनल फ्लाइट्स की उड़ानों को मंजूरी दी जा सकती है. ज्ञात हो कि 23 मार्च 2020 को भारत ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी थी. जुलाई, 2020 में बबल अरेंजमेंट के तहत 28 देशों की उड़ानों को मंजूरी दी गयी. आज भी 32 देशों के साथ बबल अरेंजमेंट हैं और विमान की आवाजाही चल रही है.

उम्मीद की जा रही थी कि इसी वर्ष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति सरकार जारी कर देगी. 15 नवंबर को ऐसे संकेत दिये गये थे कि 15 दिसंबर से नियमित अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही की अनुमति दी जा सकती है. हालांकि, तब सब कुछ लगभग सामान्य था और ओमिक्रॉन वैरिएंट सामने नहीं आया था.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version