Income Tax: आज ही करें ये चार काम, बचा सकेंगे 5 लाख तक इनकम टैक्‍स

Income Tax: हर कोई चाहता है कि वो अपने टैक्स के पैसे को बचाये. ऐसे में अगर, आप भी चाहते हैं इनकम टैक्स में पांच लाख तक की बचत करना तो आपके लिए हम कुछ आसान टिप्स लेकर आए हैं. इसका इस्तेमाल करके आप बड़े टैक्स की बचत कर सकते हैं.

By Madhuresh Narayan | April 27, 2024 12:20 PM

Income Tax: इनकम टैक्स भरने का प्रोसेस शुरू हो गया है. इसकी के साथ, लोग अपना टैक्स बचाने की जद्दोजहद में लग गए हैं. कंपनियों के द्वारा भी कर्मचारियों से निवेश और बचत की जानकारियां मांगी जा रही है. अगर आप भी अपना टैक्स बचाना चाहते हैं तो चालू वित्त वर्ष में ये पांच कदम उठाकर आप करीब पांच लाख तक की सेविंग की जा सकती है. इनसे आप, अपने पैसों पर बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही, आपके परिवार की सुरक्षा भी बढ़ जाएगी. आइये जानते हैं आपको क्या उपाय करना चाहिए.

आयकर की धारा 80सी है बड़े काम की

आयकर की धारा 80सी के तहत आप 1.5 लाक रुपये की टैक्स सेविंग कर सकते हैं. म्‍यूचुअल फंड जैसे ईएलएसएस के अलावा पीपीएफ, सुकन्‍या, टैक्‍स सेविंग एफडी, NSE, आदि पर भी आपको टैक्स में छूट ली जा सकती है.

होम लोन के ब्‍याज पर मिलेगा 2 लाख का छूट

अगर आप घर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए ये बेहतर समय है. इनकम टैक्स की धारा 24बी के तहत होम लोन के ब्याज पर दो लाख रुपये तक के टैक्स की छूट मिल सकती है.

Also Read: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा आठवें वेतन आयोग का तोहफा! रेल यूनियन ने लिखा पत्र

स्वास्थ्य बीमा पर मिलेगा 75 हजार छूट

अगर आपने अभी तक हेल्थ इंश्योरेंस नहीं लिया है तो जल्द से जल्द ले लें. ये आपके परिवार को सुरक्षा देने के साथ ही, टैक्स में छूट भी दिलाएगा. इसमें अपने परिवार के बीमा पर आप 25 हजार और माता-पिता के बीमा जिसका प्रीमियम आप भरते हैं, पर 75 हजार रुपये का छूट प्राप्त कर सकते हैं.

आज ही करें रिटायरमेंट की प्लानिंग

नौकरी में रहते हुए अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग कर लेना ही समझदारी है. इससे आप अपना भविष्य सुरक्षित करने के साथ-साथ टैक्स की भी बचत कर सकते हैं. अगर आप नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत अगर आप टीयर दो में निवेश करते हैं तो 50 हजार का टैक्स में छूट क्लेम कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version