बालेन्दु दाधीच मल्टीलिंग्वल इंटरनेट की गवर्निंग काउंसिल में

दाधीच की बात करें तो वे माइक्रोसॉफ़्ट में ‘निदेशक- भारतीय भाषाएँ और सुगम्यता’ के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें फिजी में होने वाले बारहवें विश्व हिंदी सम्मेलन के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर के नेतृत्व में गठित सलाहकार समिति का सदस्य भी बनाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2022 11:32 AM

तकनीकविद बालेन्दु शर्मा दाधीच को भारत में बहुभाषी इंटरनेट के विकास तथा क्रियान्वयन के सम्बन्ध में गठित केंद्र सरकार की चार सदस्यीय गवर्निंग काउंसिल में शामिल किया गया है.

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत गठित गवर्निंग काउंसिल की अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय इंटरनेट एक्सचेंज (निक्सी) के सीईओ अनिल कुमार जैन करेंगे. यह काउंसिल मल्टीलिंग्वल इंटरनेट के बारे में राष्ट्रीय स्तर पर गठित समितियों के कामकाज की निगरानी करेगी.

श्री दाधीच माइक्रोसॉफ़्ट में ‘निदेशक- भारतीय भाषाएँ और सुगम्यता’ के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें फिजी में होने वाले बारहवें विश्व हिंदी सम्मेलन के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर के नेतृत्व में गठित सलाहकार समिति का सदस्य भी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version