Apj Abdul Kalam Death Anniversary: जानें देश के प्रति मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के अहम योगदानों के बारे में

Apj Abdul Kalam Death Anniversary, Life Story: भारत के 11 राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम यानी डॉ अब्दुल कलाम जिनका पूरा नाम अबुल पकिर जैनुलाआब्दीन अब्दुल कलाम था. इन्हें लोग मिसाइल मैन के रूप में भी जानते है. आज ही के दिन वर्ष 2015 में इनका देहांत हुआ. जानें देश के प्रति इनके अहम योगदानों के बारे में.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2021 7:58 AM

Apj Abdul Kalam Death Anniversary, Life Story: भारत के 11 राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम यानी डॉ अब्दुल कलाम जिनका पूरा नाम अबुल पकिर जैनुलाआब्दीन अब्दुल कलाम था. इन्हें लोग मिसाइल मैन के रूप में भी जानते है. आज ही के दिन वर्ष 2015 में इनका देहांत हुआ. जानें देश के प्रति इनके अहम योगदानों के बारे में.

एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में

डॉ कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था. ये मछुआरा फैमिली से थे और शुरुआती दिनों में इन्होंने अखबार बांटकर अपनी पढ़ाई की. इनका जीवन काफी संघर्ष भरा रहा. लेकिन, हार कभी नहीं मानी.

इन्होंने स्वदेशी तरीके से बने अग्नि और पृथ्वी मिसाइल के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी. जिसके बाद से इन्हें मिसाइल मैन के रूप में जाना जाने लगा. 27 जुलाई 2015 को राष्ट्रपति डॉ कलाम का देहांत हो गया है.

इन्होंने एयरोनॉटिकल इंजीनियर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन अर्थात डीआरडीओ और इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन अर्थात इसरो में अपनी कार्यक्षमता के बल पर शानदार सफलता हासिल की.

  • देश में बने पहले रॉकेट एसएलवी-3 के निर्माण में अहम भूमिका निभायी.

  • पोलर सैटेलाइट लॉन्च वेहिकल (पीएसएलवी) के निर्माण में भी इनकी अहम भूमिका थी.

  • पृथ्वी और अग्नि मिसाइल को बनाने में भी अहम योगदान रहा. जिसके लिए उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया.

  • यही नहीं 1998 में हुए परमाणु परीक्षण में भी इनकी अहम भूमिका रही.

डॉक्टर कलाम का अंतिम संबोधन

सफल राष्ट्रपति व सफल वैज्ञानिक माने जाने वाले डॉक्टर कलाम ने अपना अंतिम संबोधन शिलांग में छात्र-छात्राओं के बीच. उन्होंने इस दौरान धरती पर फैल रहे प्रदूषण को लेकर चिंता जताई थी.

Next Article

Exit mobile version