दिल्ली: ‘श्रद्धा हत्याकांड’ के जैसा एक और कांड! गीता कॉलोनी से कई टुकड़ों में कटा हुआ महिला का शव बरामद

पुलिस को आशंका है कि, कत्ल करने के बाद शव को टुकड़ों में बांटा गया और फिर गीता कॉलोनी के फ्लाओवर के पास आकर ठिकाने लगा दिया गया. माना जा रहा है कि रात के अंधेरे में किसी ने शव के टुकड़ों को यहां आकर फेंका है.

By Abhishek Anand | July 12, 2023 12:25 PM

दिल्ली पुलिस ने गीता कॉलोनी फ्लाईओवर इलाके के पास से कई टुकड़ों में कटा हुआ एक महिला का शव बरामद किया है. सुबह 9 बजे पुलिस को लाश की सूचना मिली जिसके बाद दिल्ली पुलिस पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. ये एक जघन्य घटना है जो की एक बार फिर श्रद्धा वालकर हत्या कांड की याद दिलाता है.


दो पॉलिथीन में रख कर फेंका गया था था शव 

घटना की जानकारी देते हुए ज्वाइंट सीपी, सेंट्रल रेंज परमादित्य ने बताया, दो काले पॉलीथिन बैग मिले हैं. एक पॉलिथीन में शरीर का सिर होता है और दूसरे पॉलिथीन में शरीर के अन्य हिस्से होते हैं. लंबे बालों के आधार पर हम यह मान रहे हैं कि यह किसी महिला का शव है. अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है, जांच जारी है.

शव को टुकड़ों में बांटा गया और फिर गीता कॉलोनी के फ्लाओवर के पास फेंका गया 

पुलिस को आशंका है कि, कत्ल करने के बाद शव को टुकड़ों में बांटा गया और फिर गीता कॉलोनी के फ्लाओवर के पास आकर ठिकाने लगा दिया गया. माना जा रहा है कि रात के अंधेरे में किसी ने शव के टुकड़ों को यहां आकर फेंका है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि घटना को कहीं और अंजाम दिया गया होगा.

कुछ इसी अंदाज में हुई थी श्रद्धा वालकर की हत्या 

आपको बता दें कि कुछ इसी अंदाज में श्रद्धा वालकर की भी हत्या की गयी थी. आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने पिछले साल 18 मई को वालकर का कथित रूप से गला घोंट दिया था. इसके बाद उसने उसके शरीर के टुकड़े किए और उन्हें दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक फ्रिज में रखा. उसने पकड़े जाने से बचने के लिये राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों में वालकर के शव के उन टुकड़ों को फेंक दिया था.

Also Read: Explainer: क्या है धारा-370 का इतिहास, जिसे निरस्त करने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर SC करेगा सुनवाई