Air India Case: फ्यूल स्विच सिस्टम में कोई गड़बड़ी नहीं, एयर इंडिया ने बोइंग विमानों की जांच की

Air India Case: एयर इंडिया ने अपने बेड़े के सभी बोइंग 787 और बोइंग 737 विमानों के फ्यूल स्विच सिस्टम (FCS) का एहतियाती निरीक्षण पूरा कर लिया है. निरीक्षण में FCS में कोई समस्या नहीं पाई गई. एयर इंडिया ने 12 जुलाई को निरीक्षण शुरू किया था और डीजीसीए द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर इसे पूरा कर लिया. नियामक को इसकी सूचना दे दी गई है.

By ArbindKumar Mishra | July 22, 2025 4:05 PM

Air India Case: एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने बोइंग 787 और 737 विमानों के बेड़े पर ईंधन नियंत्रण स्विच (एफसीएस) की लॉकिंग प्रणाली का ‘एहतियाती’ निरीक्षण पूरा कर लिया है और उसमें कोई भी समस्या नहीं मिली है.

एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक जांच में फ्यूल स्विच सिस्टम बंद होने की बात कही गई

एयर इंडिया के बोइंग 787 विमान के 12 जून को हुए भीषण हादसे की जांच के बाद पेश अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने पिछले हफ्ते कहा था कि दुर्घटनाग्रस्त होने के पहले विमान के ईंधन स्विच बंद कर दिए गए थे. इसके बाद, नागर विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने एयर इंडिया को 21 जुलाई तक अपने बेड़े में शामिल बोइंग 787 और 737 विमानों में ईंधन स्विच की लॉकिंग प्रणाली का निरीक्षण करने का निर्देश दिया था.

12 जून को एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, 241 लोगों की गई थी जान

एयर इंडिया का बोइंग 787 विमान 12 जून को लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई थी जबकि जमीन पर मौजूद 19 लोग भी हादसे में मारे गए थे.

विमानन कंपनी ने क्या बताया?

टाटा समूह की एयरलाइन ने बयान में कहा, ‘‘ईंधन स्विच की लॉकिंग प्रणाली में निरीक्षण के दौरान कोई भी समस्या नहीं पाई गई.’’ ईंधन नियंत्रण स्विच विमान के इंजन में ईंधन के प्रवाह को नियंत्रित करते हैं. एयर इंडिया ने कहा कि उसकी दोनों एयरलाइंस ने 14 जुलाई को जारी डीजीसीए के निर्देशों का अनुपालन कर लिया है.