Plane Crash in Ahmedabad: एयर इंडिया विमान हादसे के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट बंद, सभी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित

Ahmedabad Plane Crash: शुरुआती जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही थी, टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य शामिल थे.

By Abhishek Pandey | June 12, 2025 3:07 PM

Gujarat, Ahmedabad Plane Crash near airport: एयर इंडिया के एक विमान हादसे के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (SVPIA) को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि सभी उड़ान संचालन को अगली सूचना तक रोक दिया गया है.

क्या हुआ हादसे में?

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही थी, टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य शामिल थे. हादसे के बाद अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (SVPIA) पर सभी उड़ानें अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं.

Also Read: दुर्घटनाग्रस्त होते ही धू-धू कर जल उठा एयर इंडिया का विमान, गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के CM से की बात