Aaj Ka Itihas, 29 May 2021: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि आज, दारा सिंह ने पहलवानी में किया था विश्व चैंपियनशिप पर कब्जा

29 May History, Aaj Ka Itihas, 29 May Ko Kya Hua Tha: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का निधन आज ही के दिन 1987 में हुआ था. इधर, 1968 में दारा सिंह ने पहलवानी में विश्व चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया. वहीं, 2015 में भारत के आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भीषण गर्मी के प्रकोप से 1800 की मौत हुई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2021 8:41 AM

29 May History, Aaj Ka Itihas, 29 May Ko Kya Hua Tha: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का निधन आज ही के दिन 1987 में हुआ था. इधर, 1968 में दारा सिंह ने पहलवानी में विश्व चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया. वहीं, 2015 में भारत के आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भीषण गर्मी के प्रकोप से 1800 की मौत हुई थी.

आज का इतिहास

  • 1658: औरंगजेब ने दारा शिकोह को सामुगढ़ की लड़ाई में शिकस्त दी और दिल्ली तख्त पर कब्जा कर लिया.

  • 1922: एक्वाडोर आजाद हुआ.

  • 1947: इंडियन स्टैंडर्ड इंस्टीट्यूट की स्थापना आ ही हुई थी.

  • 1953: न्यूजीलैंड के पर्वतारोही शेरपा तेनजिंग और एडमंड हिलेरी पहली बार माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने में कामयाब हुए थे.

  • 1968: पहलवानी में विश्व चैंपियनशिप पर दारा सिंह ने कब्जा किया.

  • 1970: सोवियत संघ द्वारा भूमिगत परमाणु परीक्षण किया गया था.

  • 1972: पृथ्वी राजकपूर जो मशहूर रंगकर्मी और भारतीय सिनेमा के प्रमुख हस्ताक्षर थे, उनका निधन हुआ.

  • 1985: यूरोपीय फुटबॉल कप के दौरान दो टीम के समर्थकों में भारी झड़प में 39 लोगों की जान गयी.

  • 1987: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का निधन हुआ था.

  • 1988: पाकिस्तान के राष्ट्रपति जिया उल हक ने सरकार को बर्खास्त किया और संसद को भंग कर दिया.

  • 1990: भीषण भूकंप की चपेट में आया दक्षिणी अमेरिकी देश पेरू.

  • 1999 : पहला अंतरिक्ष यान डिस्कवरी अन्तरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र से जुड़ा.

  • 1999: नई सत्ता व्यवस्था नाइजीरिया में स्थापित हुई.

  • 2007: मिस यूनिवर्स का ताज जापान की रियो मोरी को मिला.

  • 2015: भारत के आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भीषण गर्मी के प्रकोप से 1800 की मौत हुई.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version