वांछित माओवादी सब्यसाची पांडा की पत्नी अमा ओडिशा पार्टी में शामिल

भुवनेश्वर : वांछित माओवादी सब्यसाची पांडा की पत्नी सुभाश्री पांडा आज 100 से अधिक महिला समर्थकों के साथ अमा ओडिशा पार्टी में शामिल हो गई. वर्ष 2012 में जेल से रिहा हुई सुभाश्री ने कहा कि वह नयागढ जिले में रणपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लडना चाहेंगी. उन्हें भाकपा माओवादी से कथित संबंधों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2014 4:44 PM

भुवनेश्वर : वांछित माओवादी सब्यसाची पांडा की पत्नी सुभाश्री पांडा आज 100 से अधिक महिला समर्थकों के साथ अमा ओडिशा पार्टी में शामिल हो गई. वर्ष 2012 में जेल से रिहा हुई सुभाश्री ने कहा कि वह नयागढ जिले में रणपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लडना चाहेंगी. उन्हें भाकपा माओवादी से कथित संबंधों के चलते गिरफ्तार किया गया था और दो साल तक जेल में रही, लेकिन बाद में 2012 में उसे आरोपों से बरी कर दिया गया.

सब्यसाची के पिता एवं सुभाश्री के ससुर रमेश पांडा ने सीपीएम के टिकट पर रणपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का तीन बार प्रतिनिधत्व किया. उन्होंने जेल से बाहर आने के बाद जनमंच ओडिशा नाम का संगठन शुरु किया था. सुभाश्री की 100 से अधिक महिला समर्थक भी उसके साथ अमा ओडिशा पार्टी में शामिल हुईं.