केरल : दुष्कर्म का प्रयास करनेवाले संन्यासी का प्राइवेट पार्ट काटा, सीएम ने सराहा

तिरुवनंतपुरम : केरल में तिरुवनंतपुरम के शहर के पेत्ताह में शुक्रवार की रात 23 वर्षीय कानून की छात्रा ने बलात्कार का कथित प्रयास करनेवाले एक संन्यासी का लिंग काट दिया. पुलिस ने शनिवार को बताया कि गंगेशनंदा तिर्थपाड़ा उर्फ हरीस्वामी (54) को गंभीर हालत में यहां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. ऑपरेशन के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 9:32 AM

तिरुवनंतपुरम : केरल में तिरुवनंतपुरम के शहर के पेत्ताह में शुक्रवार की रात 23 वर्षीय कानून की छात्रा ने बलात्कार का कथित प्रयास करनेवाले एक संन्यासी का लिंग काट दिया. पुलिस ने शनिवार को बताया कि गंगेशनंदा तिर्थपाड़ा उर्फ हरीस्वामी (54) को गंभीर हालत में यहां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. ऑपरेशन के बाद उसकी हालत स्थिर है. पुलिस के मुताबिक, महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी की पिछले कुछ साल से उसके परिवार के साथ जान-पहचान थी.

वह तब से उसका उत्पीड़न कर रहा है, जब वह छोटी थी. वह अक्सर महिला के घर पूजा के लिए आता था और उसका उत्पीड़न करता था. जब शुक्रवार की रात उसने दुराचार का प्रयास किया, तो महिला ने उसका विरोध किया और चाकू से उसका लिंग काट दिया. पुलिस ने पोक्सो और भादंसं की धारा 376 के तहत संन्यासी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इधर, आरोपी स्वामी ने दावा किया कि लड़की ने नहीं, बल्कि खुद उसने अपना प्राइवेट पार्ट काटा है, क्योंकि वह उसके काम का नहीं था.

मुख्यमंत्री ने सराहा
पीड़िता के इस कदम को केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने सराहा है. उन्होंने कहा कि यह साहसिक कदम था, इसमें कोई संदेह नहीं है. छात्रा को हर संभव मदद की जायेगी. इधर, राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रमीला देवी ने कहा कि वर्षों तक ‘प्रताड़ना, दुख और जलालत’ झेलने के बाद युवती यह कदम उठाने को मजूबर हुई है.