सर्वे: पीएम मोदी का जादू बरकरार, अभी लोकसभा चुनाव हुए तो खिलेगा कमल

नयी दिल्ली : नोटबंदी के बाद केंद्र की मोदी सरकार की लोकप्रियता में बढोत्तरी हुई है. इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स के सर्वे की माने तो मोदी सरकार का जादू अब भी बरकरार है ओपिनियन पोल के अनुसार अगर अभी हुए चुनाव तो एनडीए 360 सीटों पर परचम फहराने में कामयाब होगी. यही नहीं, सर्वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2017 8:17 AM

नयी दिल्ली : नोटबंदी के बाद केंद्र की मोदी सरकार की लोकप्रियता में बढोत्तरी हुई है. इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स के सर्वे की माने तो मोदी सरकार का जादू अब भी बरकरार है ओपिनियन पोल के अनुसार अगर अभी हुए चुनाव तो एनडीए 360 सीटों पर परचम फहराने में कामयाब होगी. यही नहीं, सर्वे में पीएम मोदी के ग्राफ में भी उछाल आता देखा गया है. 65 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे बेहतर शख्‍स मानते हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडिया टुडे ने कार्वी इनसाइट्स के साथ मिलकर एक बार फिर मूड ऑफ द नेशन पोल (एमओटीएन) सर्वे किया जिसमें बताया गया कि अगर मौजूदा वक्त में लोकसभा चुनाव हो जाएं तो एनडीए को 360 सीटें प्राप्त होंगी, जो कि अगस्त में हुए सर्वे से 56 सीटें ज्यादा हैं. सर्वे में एक और बात अहम है कि भाजपा को अकेले 305 सीटें हासिल करने में कामयाबी मिलेगी, जो कि लोकसभा में उसे स्पष्ट बहुमत देते हुए गठबंधन सहयोगियों पर उसकी निर्भरता खत्म देगी.

देश के 19 राज्यों में 12,143 लोगों पर किए गए इस सर्वे की माने तो, अगर अभी चुनाव हुए तो एनडीए को 42% वोट प्राप्त होगा, वहीं यूपीए को 25%, जबकि अन्य के खाते में 33% वोट जाएगा. इस प्रकार यूपीए को 60 सीटें, जबकि अन्य को 123 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता में भी खासा उछाल देखने को मिल रहा है. इस बार 65 फीसदी लोगों ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार बताया है.

मोदी की यह लोकप्रियता अगस्त महीने में हुए पिछले सर्वे के मुकाबले 15 फीसदी अधिक है. जबकि राहुल गांधी की अगर बात करें, तो सर्वे में शामिल लोगों में से केवल 10 फीसदी ने उन्हें अपनी पसंद के रुप में चुना है, वहीं 4% लोगों ने सोनिया गांधी को पसंद किया है. पीएम पद के लिए पसंदीदा उम्मीदवार के मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह को 1 फीसदी लोगों ने जबकि बीएसपी प्रमुख मायावती को भी 1 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया है.