मुंबई के एक परिवार ने की थी 2 लाख करोड़ आय की घोषणा, सरकार ने किया खारिज, जांच जारी

मुंबई : मुंबई के एक परिवार ने दो लाख करोड़ आय की घोषणा की थी जिसे आज सरकार ने खारिज कर दिया. वित्त मंत्रालय ने इस मामले में पूरी जांच के आदेश दिये हैं. वित्त मंत्रालय को इस घोषणा से संदेह है क्योंकि परिवार के आय के संसाधन सीमित हैं. ऐसे में परिवार के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2016 6:38 PM

मुंबई : मुंबई के एक परिवार ने दो लाख करोड़ आय की घोषणा की थी जिसे आज सरकार ने खारिज कर दिया. वित्त मंत्रालय ने इस मामले में पूरी जांच के आदेश दिये हैं. वित्त मंत्रालय को इस घोषणा से संदेह है क्योंकि परिवार के आय के संसाधन सीमित हैं. ऐसे में परिवार के पास इतने सारे पैसे कहां से आये. अब आयकर विभाग इस मामले में परिवार से पूरी पूछताछ करेगा. आय के स्त्रोत का पता लगायेगा.

मुंबई स्थित परिवार में अब्‍दुल रज्‍जाक मोहम्‍मद सैयद, पुत्र मोहम्‍मद आरिफ अब्‍दुल रज्‍जाक सईद, पत्‍नी रुखसाना अब्‍दुल रज्‍जाक सैयद और बेटी नूरजहां मोहम्‍मद सईद हैं . परिवार सितंबर में ही मुंबई शिफ्ट हुआ है. पूरा परिवार मुंबई के ब्रांद्रा इलाके में रहता है. परिवार ने सरकारी योजना के तहत अपने धन की घोषणा की है. इस योजना में सरकार ने अघोषित आय को 45 प्रतिशत टैक्स के साथ घोषित करने की सुविधा दी थी.

इसके तहत आयकर विभाग को अभी 65,250 करोड़ रुपये ही प्राप्त हुए हैं जबकि इसके अभी और कई किस्त आने बाकि है . आयकर विभाग को संदेह है कि यह पैसा परिवार का नहीं है. वित्त मंत्रालय ने गुजरात के व्यापारी महेश शाह का उदाहरण देते हुए कहा कि 13 हजार 860 करोड़ रुपये की घोषणा के बाद शाह मुकर गये कि पैसा उनका नहीं था. इस परिवार के आय के माध्यमों की जांच और पूरी पूछताछ के बाद ही इस मामले का खुलासा होगा.