कोहरे का कहर : सात विमान व 13 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेन हुईं रिशिड्यूल

नयी दिल्ली : ठंड के मौसम में पिछले तीन दिनों से कुहरे की मार का असर दिख रहा है. दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से आज सात विमानों का उड़ान रद्द कर दिया गया, वहीं 94 फ्लाइट कम विजेबिलिटी के कारण विलंब हैं. आज दिल्ली-लखनऊ विमान की उड़ान को भी रद्द किया गया.... वहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2016 8:43 AM

नयी दिल्ली : ठंड के मौसम में पिछले तीन दिनों से कुहरे की मार का असर दिख रहा है. दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से आज सात विमानों का उड़ान रद्द कर दिया गया, वहीं 94 फ्लाइट कम विजेबिलिटी के कारण विलंब हैं. आज दिल्ली-लखनऊ विमान की उड़ान को भी रद्द किया गया.

वहीं, राजधानी दिल्ली से 81 ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. तीन व चार दिसंबर को लिए दिल्ली से 13 ट्रेनों के परिचालन को रद्द भी किया गया है. कुहरे के कारण 40 ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है.

कल सुबह भी दिल्ली से सात उड़ानों को रद्द किया गया था और 94 विमानें विलंब थी. हालांकि मौसम विभाग ने कल आकलन किया है कि इस साल दिसंबर व फरवरी में कम ठंड पड़ेगी.