नोटबंदी प्रभाव : गोवा सरकार के कर्मचारियों की नकदी में वेतन देने की मांग

पणजी : सरकार के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों के चलन को बंद करने का प्रभाव सरकारी बाबुओं पर भी पड़ रहा है. गोवा के सरकारी कर्मचारियों ने मौजूदा महीने का वेतन उनके खाते में जमा करने के बजाय सरकार से नकद में देने की मांग की है क्योंकि खाते से नकदी निकासी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 16, 2016 1:33 PM

पणजी : सरकार के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों के चलन को बंद करने का प्रभाव सरकारी बाबुओं पर भी पड़ रहा है. गोवा के सरकारी कर्मचारियों ने मौजूदा महीने का वेतन उनके खाते में जमा करने के बजाय सरकार से नकद में देने की मांग की है क्योंकि खाते से नकदी निकासी में उन्हें बेहद परेशानियों का सामना करनापड़ रहा है.

गोवा सरकारी कर्मचारी संघ (जीजीइए) ने मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेेकर को एक पत्र लिखकर कहा, ‘‘धन की बैंकों से निकासी को आसान बनाने के लिए सभी सरकारी कर्मचारियों का वेतन नकदी में जारी किया जाना चाहिए.’ जीजीइए के अध्यक्ष जॉन नाजरेथ ने केंद्र सरकार के 500 और 1000 के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने के निर्णय का स्वागत किया है.

उन्होेंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को हो रही परेशानी के बावजूद जीजीइए सरकार के इस कदम की सराहना करता है और इसके सफल होने की कामना भी करता है.

Next Article

Exit mobile version