जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में एक और आतंकवादी ढेर, श्रीनगर में आईईडी मिला

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया. इसके साथ ही कल से जिले में हुयी तीन मुठभेडों में मारा जाने वाला यह सातवां आतकंवादी था. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह हंदवारा के पेठा वदार वन इलाके में मुठभेड शुरू […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 24, 2016 9:14 AM

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया. इसके साथ ही कल से जिले में हुयी तीन मुठभेडों में मारा जाने वाला यह सातवां आतकंवादी था. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह हंदवारा के पेठा वदार वन इलाके में मुठभेड शुरू हुयी.

इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरु किया. छुपे हुये आतंकवादियों ने उन पर गोली चलाई जिसके बाद शुरु हुयी मुठभेड में आतंकवादी मारा गया. उन्होंने बताया कि अंतिम खबर आने तक अभियान जारी था.

आज की मुठभेड को मिला कर कल से कुपवाडा जिले में यह तीसरी मुठभेड है जिनमें अब तक कुल सात आंतकवादी मारे गये हैं. जिले के लोबाल इलाके के दोबवान जंगलों में हुयी एक मुठभेड में कल तीन आतंवादी मारे गये थे.

कल शाम जिले के दरुगमुल्ला इलाके के वाटरखानी जंगलों में हुयी एक अन्य मुठभेड में सुरक्षा बलों ने तीन अन्य आतंकवादियों को मार गिराया था. इस बीच, सुरक्षा बलों ने यहां पर एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सपलोसिव डिवाइस (आईईडी) का पता लगाया और उसे निष्क्रिय कर एक खतरे को टाल दिया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांच किलोग्राम वजन का एक आईईडी एक कूकर में रखा गया था. पुलिस ने आज सुबह श्रीनगर के हैदरपोरा में एक फ्लाईओवर के नजदीक इसे बरामद किया. उन्होंने बताया कि इस आईईडी को बम निष्क्रिय करने वाले एक दस्ते ने नष्ट कर दिया.

Next Article

Exit mobile version