…तो इसलिए हिंदू सेना ने मनाया डोनाल्ड ट्रंप का जन्मदिन, की जीत की कामना

नयी दिल्ली : डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान ने भले ही अमेरिका में उनके कई विरोधियों को अमेरिका चुनाव में ट्रंप पर हमला करने का एक शानदार मौका दे दिया हो लेकिन ट्रंप के इस बयान ने उनकी लोकप्रियता भी बढ़ा दी है. 14 जून को उनका जन्मदिन न सिर्फ अमेरिका में बल्कि भारत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 3:28 PM

नयी दिल्ली : डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान ने भले ही अमेरिका में उनके कई विरोधियों को अमेरिका चुनाव में ट्रंप पर हमला करने का एक शानदार मौका दे दिया हो लेकिन ट्रंप के इस बयान ने उनकी लोकप्रियता भी बढ़ा दी है. 14 जून को उनका जन्मदिन न सिर्फ अमेरिका में बल्कि भारत में भी उनके समर्थकों ने मनाया.

दिल्ली के जंतर-मंतर में हिंदू सेना ने ट्रंप की जीत के लिए हवन किया और उनके जन्मदिन पर 7 किलो का एक बड़ा केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया. हिंदू सेना ट्रंप की जीत के लिए प्रार्थना कर रही है. उन्होंने गुब्बारे के साछ डोनाल्ड ट्रंप की एक बड़ी तस्वीर भी लगायी.
इस तस्वीर पर लिखा था "मानवता के रक्षक के जन्मदिन पर हमारे साथ जुड़ें". इसके साथ ही उनके जन्मदिन के जश्न की भी तैयारी की गयी. जिसमेंआर्केेस्ट्राभी शामिल था. विष्णु गुप्ता ने कहा, हम डोनाल्ड ट्रंप के तर्क से सहमत हैं दुनिया में इस्लामिक आतंकवाद एक कैंसर है और इस नियंत्रण बेहद जरूरी है. इसलिए हम ट्रंप की जीत की कामना कर रहे हैं. ट्रंप ने बयान दिया था कि अगर वो जीते तो यूएस में मुसलमानों के आने पर रोक लगा देंगे.