VVIP हेलिकॉप्टर सौदा : सोनिया ने कहा, हम बेकसूर, नाम लेने से नहीं डरती

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे में रिश्वत लेने के आरोपों से उन्हें और उनकी पार्टी को जोडने के प्रयासों को पूरी तरह से ‘आधारहीन’ करार देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर ‘घेरे जाने’ को लेकर वह ‘भयभीत’ नहीं हैं. सोनिया ने सरकार ने सवाल किया कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 4:43 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे में रिश्वत लेने के आरोपों से उन्हें और उनकी पार्टी को जोडने के प्रयासों को पूरी तरह से ‘आधारहीन’ करार देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर ‘घेरे जाने’ को लेकर वह ‘भयभीत’ नहीं हैं. सोनिया ने सरकार ने सवाल किया कि इस मुद्दे पर पिछले दो वर्षों के दौरान सरकार ने क्या किया. साथ ही उन्होंने पूरे मामले की समग्र निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. कांग्रेस अध्यक्ष ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘कोई मुझे घेरने का प्रयास करता है, तो उससे मैं भयभीत नहीं हूं क्योंकि इसका कोई आधार नहीं है. वे हमारे उपर जो भी आरोप लगा रहे हैं, वे गलत हैं.’

अगस्ता वेस्टलैंड मामले को लेकर भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधा है और राज्यसभा में मनोनीत सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आज इस विषय को उठाया जिस पर कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्रवाई कुछ देर के लिए स्थगित करनी पडी. लोकसभा में भी यह विषय उठा. सोनिया ने कहा, ‘सबूत कहा है. वे झूठ बोल रहे हैं. वे लोग चरित्र हनन की रणनीति के तहत काम कर रहे हैं.’ मोदी सरकार का जिक्र करते हुए हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि वे दो वर्षो से काम कर रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘यह सरकार पिछले दो वर्षो से है. वे क्या कर रहे थे? जांच हो रही थी, उसे क्यों नहीं पूरा किया गया? इसे निष्पक्ष तरीके से जल्द पूरा किया जाए.’ सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने भी अपने खिलाफ लगाये गये आरोपों को खारिज कर दिया और इसे पूरी तरह से आधारहीन बताया. पटेल ने कहा, ‘यह सरकार जब संसद के भीतर और बाहर यह सब बात कहती है तब इसकी जांच क्यों नहीं करायी जाती.’ उन्होंने कहा, ‘अगर मेरे खिलाफ कुछ भी है, तो इसका पता लगाए और मुझे फांसी पर लटका दें.’