संसद की सुरक्षा में चूक, बिना पास के घुसा युवक

नयी दिल्ली : संसद की सुरक्षा में एक बड़ी चुक आज देखने को मिली. एक व्यक्ति बिना वैध पास के संसद में घुस गया. हालांकि बाद में सुरक्षा बलों से उसे हिरासत में ले लिया. युवक से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार वह व्यक्ति प्रधानमंत्री के आने के रास्‍ते के करीब पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 2:14 PM

नयी दिल्ली : संसद की सुरक्षा में एक बड़ी चुक आज देखने को मिली. एक व्यक्ति बिना वैध पास के संसद में घुस गया. हालांकि बाद में सुरक्षा बलों से उसे हिरासत में ले लिया. युवक से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार वह व्यक्ति प्रधानमंत्री के आने के रास्‍ते के करीब पहुंच गया था. इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया. सुरक्षाकर्मी उससे पूछताछ कर रहे हैं. घटना सुबह 7 से 8 बजे के बीच की है. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक उत्‍तर प्रदेश के उन्‍नाव का रहने वाला है.

उसने सुरक्षाकर्मियों को बताया कि उसने सोचा कि वह बिना पास के अंदर जा सकता है. गौरतलब है कि वर्तमान में संसद का बजट सत्र चल रहा है. ऐसी ही एक चूक के कारण 2001 में आतंकी हमला हुआ था. उस आतंकी हमले में दिल्ली पुलिस के छह जवान शहीद हो गये थे. साथ ही कई लोग घायल हुए थे. उस घटना के बाद संसद की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी.