JNU के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

नयीदिल्‍ली: जेएनयू के एक छात्र ने आजराजधानीके बेरसरायस्थितअपनेकमरे में फांसीलगाकर आत्‍महत्‍या करली. जानकारी केमुताबिक छात्र की पहचान 25 वर्षीय दुष्‍यंत के रूप में हुई है.वह उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला था और जेएनयू से पीएचडी कर रहा था.... बताया जा रहा है कि दुष्‍यंत ने पंखे से लटककर फांसी लगायी है. फिलहाल आत्महत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 1:36 PM

नयीदिल्‍ली: जेएनयू के एक छात्र ने आजराजधानीके बेरसरायस्थितअपनेकमरे में फांसीलगाकर आत्‍महत्‍या करली. जानकारी केमुताबिक छात्र की पहचान 25 वर्षीय दुष्‍यंत के रूप में हुई है.वह उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला था और जेएनयू से पीएचडी कर रहा था.

बताया जा रहा है कि दुष्‍यंत ने पंखे से लटककर फांसी लगायी है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.हालांकि पुलिस को घटनास्थलसे एक सुसाइडनोटमिलाहै. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन मेंजुटी है. इस मामले मेंविस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा है.