कांग्रेस का ”एकलव्‍य”, राहुल-सोनिया के लिए भगवान पर चढ़ा दी उंगली !

नयी दिल्‍ली : नेशनल हेराल्‍ड केस में फंसे कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बेल के लिए एक व्‍यक्ति ने अनोखी भक्ती दिखायी है. कर्नाटक के एक व्‍यवसायी ने सोनिया और राहुल को कोर्ट से बेल मिलने के बाद तिरुपति मंदिर में अपनी उंगली भगवान को समर्पित कर दी. इस घटना के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 3:41 PM

नयी दिल्‍ली : नेशनल हेराल्‍ड केस में फंसे कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बेल के लिए एक व्‍यक्ति ने अनोखी भक्ती दिखायी है. कर्नाटक के एक व्‍यवसायी ने सोनिया और राहुल को कोर्ट से बेल मिलने के बाद तिरुपति मंदिर में अपनी उंगली भगवान को समर्पित कर दी. इस घटना के बाद उस व्‍यक्ति को कांग्रेस का एकलव्‍य कहा जाने लगा है.

दरअसल बेंगलुरु से 60 किलोमीटर दूर रामनगर के रहने वाले 35 साल के इंदुवालू सुरेश ने दोनों नेताओं को बेल मिलने के बाद मंदिर में अपने बाएं हाथ की छोटी उंगली को भगवान में चढ़ा दी. उन्‍होंने ऐसा करने के पीछे कारण बताया कि उनकी चाहत थी कि अगर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नेशनल हेराल्‍ड केस में बेल मिल जाती है और दोनों जेल जाने से बच जाते हैं तो वह भगवान को अपनी उंगली दान कर देंगे.

* 1000 के नोट में लपेटकर दान पात्र में डाली उंगली

सुरेश ने बताया, उन्‍होंने लोगों से बचने के लिए दान पात्र में 1000 के नोट में अपनी कटी हुई उंगली को लपेटकर डाल दिया था. उन्‍होंने बताया कि उंगली काटते समय उन्‍हें किसी तरह की पीड़ा नहीं हुई. बाद में पास के ही अस्‍पताल में इलाज कराया. अस्‍पताल में भी उन्‍होंने डॉक्‍टर के सामने बहाना बना दिया कि गाड़ी चलाते वक्‍त उसकी उंगली कट गयी.

* सोनिया-राहुल के हैं बड़े फैन

सुरेश बताते हैं कि वो कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बड़े फैन हैं. जब उन्‍हें नेशनल हेराल्‍ड केस में नोटिस मिली तो उन्‍हें काफी चिंता हुई. तभी मैंने शपथ ही कि अगर मेरे नेताओं को बेल मिल जाती है और जेल जाने से बच जाते हैं तो वो तिरुपति मंदिर में अपनी उंगली दान करेंगे.