सौ रुपये के लिए 12 छात्राओं की कपड़े उतार कर ली गयी तलाशी

बेंगलूर : कनार्टक के मांड्‌या जिले से ऐसी खबर आ रही है, जो शर्मनाक तो है ही स्कूल की व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े करती है. खबर कुछ ऐसी है कि मांड्‌या के स्कूल में एक विद्यार्थी का सौ रुपया खो गया. इस सौ रुपये की खोज में स्कूल के प्रिंसिपल ने 12 लड़कियों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 5, 2015 10:37 AM

बेंगलूर : कनार्टक के मांड्‌या जिले से ऐसी खबर आ रही है, जो शर्मनाक तो है ही स्कूल की व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े करती है. खबर कुछ ऐसी है कि मांड्‌या के स्कूल में एक विद्यार्थी का सौ रुपया खो गया. इस सौ रुपये की खोज में स्कूल के प्रिंसिपल ने 12 लड़कियों की तलाशी कपड़े उतरवाकर ली.घटना के बाद लड़कियां सकते में हैं और उनके अभिभावक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अभिभावकों के विरोध प्रदर्शन के बाद प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है. विस्तृत खबर की अभी प्रतीक्षा है.

इधर आंध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद से भी एक चौंकाने वाली खबर आयी है, जहां एक स्कूल टीचर की पिटाई के बाद बच्चे को अस्पताल में भरती कराना पड़ा है. उस बच्चे का दोष मात्र इतना था कि उसने होमवर्क नहीं किया था.

Next Article

Exit mobile version