प्रधानमंत्री कार्यालय से शख्‍स को मिली आर्थिक मदद

बुलंदशहर : मनमोहन सिंह के शासनकाल में प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर अपनी दो बहनों की शादी के लिए आर्थिक मदद मांगने वाले शख्स ने दावा किया कि उसे प्रधानमंत्री कार्यालय से 50,000 रुपये का चैक मिला है. निजी कॉलेज में शिक्षक 25 वर्षीय मंजीत ने बताया कि चैक के साथ उसके नाम एक पत्र […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 23, 2015 2:42 AM

बुलंदशहर : मनमोहन सिंह के शासनकाल में प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर अपनी दो बहनों की शादी के लिए आर्थिक मदद मांगने वाले शख्स ने दावा किया कि उसे प्रधानमंत्री कार्यालय से 50,000 रुपये का चैक मिला है.

निजी कॉलेज में शिक्षक 25 वर्षीय मंजीत ने बताया कि चैक के साथ उसके नाम एक पत्र है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ताक्षर हैं और उसकी बहनों के भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गयी हैं.

जाटपुरा गांव के रहने वाले मंजीत ने पिछले साल पत्र लिखा था कि उसे पास के एक गांव में निजी कॉलेज में अध्यापन कार्य के 2200 रुपये प्रति महीने मिलते हैं. मंजीत ने प्रधानमंत्री के इस कदम की तारीफ की लेकिन भेजी गयी राशि पर संतोष नहीं जताया.

Next Article

Exit mobile version